जोबट क्षेत्र के 6 गांवाें में कोयला खदान निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू...

झाबुआ/अलीराजपुर। जोबट क्षेत्र के छह ग्रामों में कोयला खदान ब्लॉक को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह जानकारी भारत सरकार के कोयला एवं खदान मंत्रालय के राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने लोकसभा सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान को पत्र के माध्यम से दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह खदानें ग्राम छोटी खुली, चमरखोड़िया, खेड़ा, उमरी जामली, नेहदला और अन्य में स्थित हैं। इन खदानों को लेकर स्थानीय स्तर पर लंबे समय से आपत्तियाँ जताई जा रही थीं, जिसके बाद मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लिया और खदान निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

       मंत्रालय के अनुसार, इस मामले को लेकर संबंधित विभाग को नियमों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि जल्द ही इन खदानों का संचालन बंद किया जाएगा और प्रभावित ग्रामवासियों को राहत मिलेगी।

ग्रामीणों की माँग हुई पूरी....

जोबट क्षेत्र के निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने लंबे समय से इन खदानों के खिलाफ आवाज उठाई थी। ग्रामीणों का कहना था कि खनन कार्य के कारण पर्यावरण को नुकसान, जलस्तर में गिरावट और किसानों की जमीनों पर असर पड़ रहा था।

        सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने इस विषय को संसद और मंत्रालय तक पहुँचाया, जिसके परिणामस्वरूप सरकार ने खदानों को निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया।

आगे क्या होगा...?

मंत्रालय की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि निरस्तीकरण की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से पूरी की जाएगी। इसके लिए संबंधित विभाग आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करेगा और जल्द ही खदानों का संचालन पूरी तरह बंद हो सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग