हाथीपावा के पास तार फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू
झाबुआ। हाथीपावा के पास ग्राम छोटी नलदी में खेत के आसपास की गई तार फेंसिंग में एक तेंदुआ फंस गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
तेंदुए को सुरक्षित निकालने के लिए टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, तेंदुए की स्थिति को देखते हुए कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। वन विभाग ने स्थिति को संभालते हुए पिंजरा लगाया और विशेषज्ञों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।
मौके पर डीएफओ हरेसिंह ठाकुर भी पहुंचे और स्थिति की निगरानी की। इंदौर से आई रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाला। घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने सफलतापूर्वक तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने के लिए ले जाया गया है।इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन वन विभाग की टीम ने सतर्कता बरतते हुए भीड़ को दूर रखा। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे जंगली जानवरों के पास जाने से बचें और ऐसी घटनाओं की तुरंत सूचना वन विभाग को दें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें