पेसा ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति पारदर्शी तरीके से करे सरकार - जयस
झाबुआ। पेसा ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों की नियुक्ति को लेकर जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) ने सरकार से पारदर्शिता बरतने की मांग की है। संगठन के जिला अध्यक्ष विजय डामोर ने स्पष्ट किया कि पिछली बार की तरह यदि नियुक्तियाँ पिछले दरवाजे से की गईं, तो जयस पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करेगा।
डामोर ने कहा कि आदिवासी समाज के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए निष्पक्ष प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए। सरकार यदि इस बार भी अपारदर्शी तरीके से नियुक्तियाँ करती है, तो जयस सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा। उन्होंने मांग की कि इस प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को अवसर दिया जाए, ताकि न्यायसंगत निर्णय हो सके।
जयस ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आंदोलन तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
#जयस#
जवाब देंहटाएंपेशा ब्लाक कोऑर्डिनेटरो की नियुक्ति पारदर्शी प्रक्रिया से करे सरकार पिछली बार की तरह पीछले दरवाजे से नहीं वर्ना पूरे प्रदेश में जयस विरोध करेगा
इस संबंध में अधिक जानकारी हाे ताे हमें संपर्क करें...
हटाएं