भोपाल में पत्रकारों का धरना, निष्पक्ष जांच की मांग
भोपाल। राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स थाने में पत्रकारों ने धरना दिया। यह प्रदर्शन पत्रकार कुलदीप सिंगोरिया के खिलाफ दर्ज मामले को लेकर किया गया। पत्रकारों का कहना है कि उन पर गलत तरीके से मामला दर्ज किया गया है।
धरने में विभिन्न पत्रकार संगठनों के सदस्य और भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और अगर आरोप गलत पाए जाते हैं, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि स्वतंत्र पत्रकारिता को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें