सेल्फ डिफेंस सेशन में बढ़ी छात्राओं की कुशलता, अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

झाबुआ। पीएम उषा योजना के अंतर्गत पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में कौशल विधा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण 10 मार्च से 24 मार्च तक उद्यमिता विकास केंद्र भोपाल के माध्यम से आयोजित किया गया था, जिसमें जिला समन्वयक सेडमैप झाबुआ, कैलाश चंद्र विश्वकर्मा ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।
प्राचार्य बोले – आत्मनिर्भरता से करें हर समस्या का सामना...
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. जेसी सिन्हा ने कहा, "आत्मनिर्भर रहकर हम हर समस्या का सामना कर सकते हैं। आज के दौर में हर कदम पर मुसीबतें खड़ी हैं, इसलिए बचाव के तरीके सीखना बेहद जरूरी हो गया है।"
         प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, "वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कुशलता का होना आवश्यक है, जिससे हमें दूसरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।"
प्रशिक्षण में भाग लेने वाली छात्राओं में करिश्मा पांचाल, अवंतिका भूरिया, अजीता अटारा सहित अन्य को प्रतीकात्मक रूप से प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी डॉ. एसके सिकरवार ने निभाई, जबकि आभार डॉ. अंजना सोलंकी ने प्रकट किया। इस दौरान महाविद्यालय के पीएम उषा प्रभारी डॉ. वीएस मेड़ा, डॉ. जीसी मेहता, डॉ. संजू गांधी, डॉ. मनीषा सिसौदिया, डॉ. रीता गणावा, डॉ. बीएल डावर, शंकरलाल खरवाडिया सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
       इस कार्यक्रम ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व से परिचित कराया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग