मप्र विधानसभा की कार्रवाई का अवैधानिक लाइव प्रसारण, जांच में जुटे अधिकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्रवाई का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैधानिक रूप से लाइव प्रसारण किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद विधानसभा प्रशासन सतर्क हो गया है और मार्शलों द्वारा गैलरियों में जांच की जा रही है।

बिना अनुमति विधानसभा कवरेज पर रोक...

नियमों के मुताबिक, बिना पूर्व अनुमति के विधानसभा की कार्यवाही का कोई भी व्यक्ति या संस्था कवरेज नहीं कर सकती। इसके बावजूद किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण कर दिया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मार्शलों और पुलिस की जांच जारी...

सूचना मिलते ही विधानसभा मार्शलों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और गैलरियों में जांच की। इस मामले में पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह अवैधानिक प्रसारण किसने और कैसे किया।

साइबर सेल भी कर रही जांच...

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को भी जांच सौंपी गई है। विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किस प्लेटफॉर्म पर और किस डिवाइस से यह प्रसारण हुआ।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले...

गौरतलब है कि विधानसभा में सुरक्षा नियमों को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं। इस घटना ने एक बार फिर विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था और नियमों के उल्लंघन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कड़ी कार्रवाई संभव...

सूत्रों के मुताबिक, अगर इस अवैध प्रसारण में किसी व्यक्ति या संस्था की संलिप्तता पाई जाती है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। विधानसभा सचिवालय ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए बने रहें…

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग