ब्रेकिंग... पेटलावद में निर्माणाधीन सिनेमाघर का ढांचा गिरा, दो मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी
झाबुआ। जिले के पेटलावद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक निर्माणाधीन सिनेमाघर का ढांचा अचानक धराशायी हो गया। इस दुर्घटना में दो मजदूर मलबे में दब गए हैं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मजदूर जीवित हैं या उन्हें कोई गंभीर चोट आई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान अचानक ढांचा गिर गया, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। पुलिस और राहत दल जेसीबी मशीन व अन्य साधनों की मदद से मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।गूंज़-ए-झाबुआ की टीम भी माैके पर पहूंच चुकी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें