ग्राम करवड़ में आवारा सांड का आतंक, महिला घायल – प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही उजागर
करवड़। झाबुआ जिले के ग्राम करवड़ में आवारा सांड के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, लेकिन ग्राम पंचायत इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रही। आज सुबह करीब 9 बजे सांड के हमले में कलावती मालवीय नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड़ पहुँचाया, लेकिन वहाँ की स्थिति ने सभी को निराश कर दिया।
बिना उपचार के किया रेफर, रेफर पर्ची भी अधूरी...
स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद विमला सिंगाड़ ने बिना किसी जांच-पड़ताल के, मरीज को सीधे रेफर कर दिया। खास बात यह है कि रेफर पर्ची में ना मरीज का नाम, ना दिनांक और ना ही अन्य कोई विवरण दर्ज किया गया। घायल के पुत्र प्रदीप मालवीय ने आरोप लगाया कि विमला सिंगाड़ अक्सर मरीजों को बिना प्राथमिक उपचार के ही बाहर भेज देती हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।
निजी डॉक्टर के पास कराना पड़ा इलाज...
स्वास्थ्य केंद्र से निराश होकर ग्रामीणों ने घायल महिला को पास के निजी डॉक्टर के पास ले जाया, जहाँ उन्हें आवश्यक प्राथमिक उपचार दिया गया। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र की इस लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की और प्रशासन से उचित कार्रवाई की माँग की है।
ग्रामीणों ने कहा समाधान हाेना चाहिए...
ग्रामवासियों का कहना है कि करवड़ में आवारा मवेशियों की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिन न तो ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दे रही है और न ही स्वास्थ्य केंद्र मरीजों को सही इलाज उपलब्ध करा पा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि आवारा मवेशियों को पकड़ने की व्यवस्था की जाए और स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही की जाँच हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें