पेटलावद में निर्माणाधीन सिनेमाघर का ढांचा गिरा, दो मजदूर दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

झाबुआ। पेटलावद में रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक निर्माणाधीन सिनेमाघर का ढांचा अचानक ढह गया। इस दुर्घटना में दो मजदूर मलबे में दब गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अब रेस्क्यू कार्य ने गति पकड़ ली है। मौके पर दो जेसीबी और एक क्रेन भी पहुंच चुकी है, जिससे मलबा हटाने का काम तेज किया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य में एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ और मजदूरों को बचने का मौका नहीं मिला। वहीं, एक मजदूर ने गूंज़-ए-झाबुआ से चर्चा के दौरान पुष्टि की कि दो मजदूर मलबे में दबे हुए हैं।खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि दबे हुए मजदूरों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जा सके। हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग