मप्र वन कर्मचारी संघ की बड़ी बैठक, झाबुआ के वन कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा

भोपाल। मप्र वन कर्मचारी संघ भोपाल की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक कोलार रेस्ट हाउस, भोपाल में संपन्न हुई। इस बैठक में वन कर्मचारी संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया और वन मंडल झाबुआ के कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं से प्रांताध्यक्ष श्री निर्मल तिवारी को अवगत कराया।
बैठक के दौरान झाबुआ जिले की नई कार्यकारिणी गठित करने का प्रस्ताव... जिलाध्यक्ष राजेंद्र अमलियार द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे प्रांतीय बॉडी ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया। साथ ही, प्रदेश अध्यक्ष निर्मल तिवारी ने प्रांतीय पदाधिकारियों की सहमति से राजेन्द्र अमलियार को मप्र वन कर्मचारी संघ भोपाल का प्रांतीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया और उन्हें शीघ्र जिले की नई कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए।
बैठक में 50 जिलों के पदाधिकारी हुए शामिल...
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर के 50 जिलों के जिलाध्यक्ष और प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। झाबुआ जिले से श्री अखिलेश मेड़ा, श्री रामलाल परमार सहित अन्य पदाधिकारी भी बैठक में सम्मिलित हुए।
        यह बैठक वन कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग