मेघनगर फाटक बंद... 20 से 22 अप्रैल तक रास्ता बदलना पड़ेगा, रेलवे ने बताए ऑप्शन...

झाबुआ। मेघनगर-थांदला रोड पर आने-जाने वालों के लिए ज़रूरी खबर है। रेलवे ने बताया है कि समपार फाटक नंबर 61/स्पेशल 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लेकर 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। वजह है ट्रैक और रोड की मेंटेनेंस।
इस दौरान इस फाटक से कोई भी वाहन नहीं निकल पाएगा। ट्रैफिक का डायवर्शन किया गया है, ताकि रास्ता बंद होने से लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो। ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस और रेलवे स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।
             अगर आप इस रास्ते से गुजरते हैं, तो ध्यान दें – आपको समपार फाटक नंबर 63/ए.आर.यू.बी. (मेघनगर गढ़ की तरफ) या फाटक नंबर 62/ए.आर.यू.बी. (शांतिनगर रोड की ओर) से जाना होगा।
             रेलवे ने जनता से थोड़े सहयोग की उम्मीद जताई है और कहा है कि मेंटेनेंस का काम लोगों की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग