झाबुआ आबकारी विभाग ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, आराेपी फरार

झाबुआ। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज आबकारी विभाग झाबुआ की संयुक्त टीम ने ग्राम नाहरपुरा (तहसील राणापुर) में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख सड़सठ हजार रुपये से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जप्त की।

मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुराने पंचायत भवन के पास स्थित एक मकान के पीछे खाली जगह में माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर के कुल 86 पेटी, यानी करीब 1032 बल्क लीटर शराब विधिवत रूप से जप्त की गई। आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) व 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।यह कार्रवाई कलेक्टर नेहा मीना एवं संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के उपायुक्त संजय तिवारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के मार्गदर्शन में की गई। जप्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 2,68,320 रुपये है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई।

           सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक विकास वर्मा ने यह कार्रवाई की, जिसमें अकलेश सोलंकी, रमेश सिसोदिया, प्रेमसिंह परमार, मदन राठौड़, प्रकाश भाबोर, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक, पवन गाड़रिया, विजय चौहान, श्रीमती पुष्पा बारिया, विद्या डामोर एवं वाहन चालक बहादुर ढाकिया, दीपक भूरिया और दयाल मंडोडिया ने सक्रिय भूमिका निभाई।

            आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रखने की बात कही गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग