झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गंभीर अपराधों में लिप्त मलखान सहित 3 आराेपी गिरफ्तार

झाबुआ। जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मलखान और उसके दो साथियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल को झाबुआ-मेघनगर रोड स्थित ग्राम पिपलिया में एक्सयूवी वाहन से दो बाइक सवारों को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी गई थी। आरोपियों ने टक्कर मारने के बाद वाहन को बाइक सवारों पर चढ़ाने का भी प्रयास किया और मौके से फरार हो गए। इस घटना की पृष्ठभूमि में एक पुरानी रंजिश बताई गई है, जिसमें फरियादी पक्ष की लड़की को भगाने का मामला शामिल है।

       फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 96/2025, धारा 109(1), 296, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

       पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कल्याणपुरा एवं चौकी अंतरवेलिया की संयुक्त टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी।

        इस कार्रवाई में मुख्य आरोपी मलखान पिता जोसफ अमलियार, आशीष पिता इड्डु अमलियार तथा आकाश पिता संतोष अमलियार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

         इस सराहनीय कार्रवाई में ज़रूर, सभी नामों को एक ही लाइन में, कॉमा (,) से अलग करते हुए नीचे लिखा गया है:

         अर्चना चौहान, नरेन्द्र परमार, लालसिंह चौधरी, जगदीश नायक, जगोड़ सिंह, तानसिंह डामोर, महेन्द्र भाबर, रवि, राहुल डामोर, नारायण, हिरा मोर्य, दिनेश, देवा, मनीराम, साइबर सेल झाबुआ टीम की अहम भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग