तबादलों की अंतिम तारीख 10 जून तक बढ़ाई गई, 10% से ज्यादा ट्रांसफर के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति जरूरी
झाबुआ/भाेपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों की समयसीमा में बदलाव करते हुए अब इसकी अंतिम तारीख 10 जून निर्धारित की है। पहले यह प्रक्रिया 30 मई तक पूरी होनी थी, लेकिन तबादलों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण सरकार ने समयसीमा को 10 दिन और बढ़ा दिया है।
1 मई से राज्य में ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो अब 10 जून तक चलेगी। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई विभाग अपने कुल कर्मचारियों में से 10% से अधिक का ट्रांसफर करना चाहता है, तो उसे मुख्यमंत्री से विशेष अनुमति लेनी होगी।
इस वर्ष तबादलों के लिए एक नई नीति लागू की गई है, जिसका उद्देश्य अधिक पारदर्शिता और कर्मचारियों की सुविधा सुनिश्चित करना है। नई नीति के तहत कर्मचारियों की व्यक्तिगत और पारिवारिक परिस्थितियों को प्राथमिकता दी जा रही है।
सरकार की इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद है, जो लंबे समय से तबादले के इंतजार में थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें