12वीं में 75% से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को मिलेंगे 25,000, बैंक खाता जल्द दर्ज कराएं...
झाबुआ/भाेपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, उन्हें सरकार की ओर से 25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
यह राशि छात्रों के अपने नाम से चल रहे बैंक खाते में सीधे भेजी जाएगी। इसके लिए जरूरी है कि छात्र अपना बैंक खाता नंबर, IFSC कोड और बैंक शाखा का नाम अपने स्कूल में जल्द से जल्द जमा करें, ताकि स्कूल उसे शिक्षा पोर्टल पर दर्ज कर सके।सरकार ने यह कदम मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया है। अगर किसी छात्र का बैंक खाता उसके माता-पिता के नाम से है, तो उसे छात्र के नाम पर नया खाता खुलवाना होगा।
अभिभावकों से विभाग द्वारा अनुरोध किया जा रहा है कि वे अपने बच्चों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर स्कूल में जरूर जमा कराएं, ताकि उन्हें 25,000 की राशि समय पर मिल सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें