झाबुआ जिले के पेटलावद में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 13 गंभीर घायल
झाबुआ। जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब एक बजे ग्राम पत्थरपाड़ा के पास हुआ, जब इंदौर से उज्जैन होते हुए अहमदाबाद-राजकोट जा रही यात्री बस (क्रमांक MP 09 PA 0271) अनियंत्रित होकर पलट गई।
बस के पलटने से तीन यात्री — मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रऊफ, उनकी पत्नी फरजाना (दोनों निवासी जमालपुर, अहमदाबाद, गुजरात) और अमन पिता वीरेंद्र यादव (निवासी सिवनी) — बस के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से पेटलावद अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा और चौकी प्रभारी सारंगी दीपक देवरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी मशीनों, एक क्रेन और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस को हटाकर मृतकों के शव निकाले गए। राहत कार्य में एसडीओपी पेटलावद कमलेश शर्मा और तहसीलदार पेटलावद निगवाल ने भी मौके पर मौजूद रहकर पूरे राहत कार्य को अंजाम दिया गया।
ड्राइवर मौके से फरार...
हादसे के बाद बस का चालक जितेंद्र पटेल (निवासी इंदौर) मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में बस के तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे की वजह बताया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें