तेज आंधी और बारिश ने झाबुआ में मचाई तबाही, नगर पालिका और एमपीईबी टीम जुटी राहत कार्यों में...

झाबुआ। सोमवार शाम को झाबुआ शहर में तेज आंधी के साथ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी के चलते शहर के प्रमुख मार्गों जैसे कॉलेज रोड, बाबेल कंपाउंड, ऑफिसर कॉलोनी, बालाजी मंदिर, वन विभाग क्षेत्र और राजगढ़ नाका सहित कई स्थानों पर पेड़ धराशायी हो गए।

तेज हवाओं के कारण शहरभर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए एमपीईबी (मध्य प्रदेश विद्युत मंडल) झाबुआ की पूरी टीम देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत में जुटी रही।

प्रमुख मार्गों पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए नगर पालिका का अमला भी देर रात तक सक्रिय रहा। नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार के प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और अमले के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग करते दिखाई दिए, ताकि यातायात व्यवस्था शीघ्र सामान्य की जा सके।

         शहरवासियों को भी कई जगहों पर असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हालात तेजी से सामान्य हुवें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग