एक्सप्रेस-वे का रंगीला राजा मनाेहर धाकड़ गिरफ्तार, हाईवे पर हाई-वोल्टेज हरकत और फिर गंगाजल स्नान...

झाबुआ (ऋतिक विश्वकर्मा)मंदसौर जिले से खबर नहीं, कमाल आया है... जहां लोग एक्सप्रेसवे पर ओवरटेक करते हैं, वहां हमारे नेता जी ने सीधे संस्कारों को ही ओवरटेक कर दिया...
      भाजपा नेता मनोहर धाकड़ जी... जिनका नाम सुनते ही लोग सोचते थे कि ये “धाकड़” होंगे... लेकिन निकले सीधे “ढीले संस्करण”...
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर खड़ी सफेद बलेनो (MP14CC4782) में उन्होंने किसी और ही सफेदी का प्रदर्शन कर दिया...
वीडियो वायरल हुआ... और धाकड़ जी भी...
वीडियो 13 मई को बना... 21 मई को वायरल हुआ... और 23 मई की रात पुलिस उनके गांव 'बनी' भी पहुंची... लेकिन तब तक नेता जी बिना बताए निकल चुके थे...
अभी एक बड़ी खबर आई...
भानपुरा पुलिस ने धाकड़ जी को धर दबोचा... और थाना प्रभारी आरसी डांगी जी पूछताछ कर रहे हैं... अब सवाल यह है कि पुलिस क्या पूछेगी...?
नेता जी, एक्सप्रेसवे ही क्यों...?
और नेता जी बोलेंगे...
सर, वही स्पीड पसंद थी...
वीडियो वायरल किया किसने...?
पुलिस यह जानने में जुटी है कि वीडियो किसने निकाला और क्यों वायरल किया... अब भैया, जब नेता जी खुद कैमरे के सामने ‘परफॉर्म’ करेंगे... तो जनता वायरल किए बिना कैसे मानेगी...?
महिला कौन थी...?
अब तक कोई नहीं जानता... और नेता जी भी शायद भूल गए होंगे... पूछा जाएगा तो जवाब आएग... वो तो एक्सप्रेसवे पर मिली थी... लोकल नहीं लग रही थी...
कांग्रेस पहुंची शुद्धिकरण करने...
भाजपा के नेता अशुद्धि फैलाएं, और कांग्रेस गंगाजल छिड़कने निकल पड़ी... गरोठ टोल प्लाज़ा पर पहुंचे... गायत्री मंत्र का जाप किया... अब लगता है कि आगे हर हाईवे पर "संस्कार सुरक्षा कैमरा" भी लगाना पड़ेगा...
देश बदल रहा है... अब नेता अपने भाषणों से नहीं... वीडियो फुटेज से पहचाने जा रहे हैं... धाकड़ जी ने दिखा दिया कि राजनीति में सीट मिलना मुश्किल है... लेकिन सीट के अंदर क्या हो रहा है... वो कैमरा तय करता है...

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग