तेज़ आंधी-तूफान ने बाबा देव परिसर में मचाई तबाही, टिन शेड उड़े, दुकानें हुई क्षतिग्रस्त...

झाबुआ। जिले के सामोई में ऊँची पहाड़ी पर स्थित जनजातीय समाज के आस्था केंद्र बाबा देव में शनिवार की शाम अचानक आई तेज़ आंधी, तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचा दी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई।

शनिवार शाम क़रीब 4 बजे आई तेज़ हवा और बारिश के कारण परिसर में मौजूद कई दुकानों के टिन शेड उड़ गए। मलबे के नीचे कुछ गाड़ियाँ दब गईं, जिससे उन्हें मामूली नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर बिखरा मलबा, टेढ़े हुए खंभे और क्षतिग्रस्त दुकानें तबाही की गवाही दे रहे हैं।आपको बता दें कि बाबा देव में शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। लोग अपनी आस्था और मन्नतों को लेकर यहाँ बड़ी संख्या में पहुँचते हैं। घटना के समय भी श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जिसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग