बाबेल कंपाउंड कालोनी में निकली भव्य रथयात्रा - जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर श्रद्धा, सेवा और संस्कृति का संगम...

स्वतः प्रेरणा से त्वरित गौड़ बीते दो वर्षों से कर रहे आयोजन, कालोनीवासियों ने मिलकर बनाई भक्ति की मिसाल...

झाबुआ। श्रद्धा जब आत्मा से फूटती है, तो आयोजन भी ईश्वर की आराधना बन जाता है। ऐसा ही नजारा देखने को मिला बाबेल कंपाउंड कालोनी में, जहाँ जगन्नाथ पुरी की परंपरा को आत्मसात करते हुए भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा त्वरित गौड़ द्वारा दो वर्षों से स्वयं प्रेरणा से आयोजित की जा रही है, जिसमें समस्त कॉलोनीवासी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।

रथयात्रा की शुरुआत मोहित पंडित के निवास से हुई और कालोनी के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः वहीं संपन्न हुई। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना की, जिसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की आरती एवं मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न हुई — ठीक वैसे ही जैसे जगन्नाथ पुरी में होती है।यात्रा में मोहित पंडित, गजानंद पुरोहित, रोहित सारोलकर, शरदचन्द्र शुक्ला, माेहन मकवाना, शक्ति चाैहान, लक्ष्मी मकवाना, प्रिया सारोलकर, विजेता विश्वकर्मा, मानसी बैरागी, याेगीता पांडे, देवेन्द्र बसेड़, खुशी विश्वकर्मा, दर्शना शर्मा, शांता निनामा, ऐश्वर्या त्रिवेदी, मंजुला पुराेहित, दिपाली श्रीवास्तव,  सपना पटेल, सुमन पटेल, भारती पटेल, सुनिता चाैहान, माेना साेनी, नेमा परिहार, स्नेहा मकवाना सहित बाबेल कंपाउंड के सभी श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों की गूंज, जयकारों की गूँज और आकाश में छूटती आतिशबाजियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया।

यह यात्रा न केवल धार्मिक श्रद्धा का परिचायक बनी, बल्कि सामूहिकता, संस्कृति और सहयोग की भावना का भी उदाहरण पेश कर गई। कॉलोनीवासियों के सामूहिक प्रयास से रथ की सजावट, पूजन सामग्री और सम्पूर्ण व्यवस्थाएँ भव्यता के साथ संपन्न हुईं।

भावना ही है ईश्वर तक का पुल — बाबेल कंपाउंड की यह रथयात्रा यह सिद्ध करती है कि जब भावना प्रबल हो, तो कोई आयोजन छोटा नहीं होता। यह यात्रा न केवल परंपरा का निर्वहन थी, बल्कि एक सामाजिक समरसता का प्रतीक भी बन गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग