दो-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स की अफवाहों को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया खारिज...
नितिन गडकरी बोले - बाइक पर टोल की खबर भ्रामक, सरकार का ऐसा कोई निर्णय नहीं।
देशभर में दो-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाए जाने की खबरों पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। गडकरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए कहा कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा टोल टैक्स को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, जिनका कोई आधार नहीं है।
गडकरी ने साफ कहा कि सरकार की ओर से दो-पहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने का न तो कोई प्रस्ताव है और न ही ऐसा कोई निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा, बाइक और स्कूटर जैसे दो-पहिया वाहनों को टोल टैक्स से पूरी तरह छूट दी जाती रही है और आगे भी दी जाएगी।उन्होंने भ्रामक रिपोर्टिंग की निंदा करते हुए कहा कि बिना तथ्यों की पुष्टि किए सनसनीखेज खबरें फैलाना पत्रकारिता की मर्यादा के खिलाफ है। मैं ऐसी खबरों की कड़ी निंदा करता हूं जो जनता को भ्रमित करती हैं, उन्होंने कहा।
यह बयान उन अफवाहों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि जल्द ही दो-पहिया वाहनों से भी टोल वसूली की जाएगी। गडकरी के इस स्पष्टीकरण से दो-पहिया वाहन चालकों को राहत मिली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें