धरने से उठा सकते हो, पर मैं नहीं झुकूंगा... आधार सेंटर बढ़ाओ और भ्रष्ट आबकारी अफसर काे भी हटाओ - कमलेश सिंगाड़
झाबुआ | आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश सिंगाड़ के नेतृत्व में सोमवार को किए गए धरना प्रदर्शन के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बिना अनुमति के धरना देने पर रात में पुलिस ने कमलेश सिंगाड़ सहित अन्य कार्यकर्ताओं को धरना स्थल से जबरन हटाकर उनके विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया।
इसके विरोध में मंगलवार को पार्टी द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष कमलेश सिंगाड़ ने दो प्रमुख मुद्दों को लेकर आवाज़ उठाई और ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे।
पहली मांग - जिले में आधार पंजीयन केंद्र बढ़ाए जाएं...
कमलेश सिंगाड़ ने कहा कि आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में आधार पंजीयन केंद्रों की संख्या बेहद कम है, जिससे दूर-दराज के ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की -
- जिले में नए आधार केंद्र खोले जाएं...
- वर्तमान में संचालित केंद्रों पर नियमित निगरानी की जाए...
- केंद्रों में निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली न हो और लोगों से कोई अनियमितता न हो...
दूसरी मांग - आबकारी उप निरीक्षक विकास वर्मा के विरुद्ध कार्रवाई की जाए...
कमलेश सिंगाड़ ने आरोप लगाया कि 19 जून 2025 को ग्राम अंबाडा में आबकारी विभाग की टीम ने सुबह करीब 7:30 बजे एक आम नागरिक के घर पर बिना किसी वैध दस्तावेज के दबिश दी।
- इस दौरान महिलाओं और बच्चों के सामने अमर्यादित व्यवहार किया गया।
- साथ ही जातिसूचक शब्दों और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं...
- उप निरीक्षक विकास वर्मा को तत्काल निलंबित किया जाए।
- उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।
सिंगाड़ ने पहले भी विभाग काे और बाद में जनसुनवाई में आवेदन देकर चेतावनी दे चुके थें, कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आम आदमी पार्टी जनआंदोलन के लिए बाध्य होगी।
धरने से हटा सकते हो, केस कर सकते हो, पर मैं अपनी जुबान का पक्का हूं... – कमलेश सिंगाड़
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर आज प्रेस वार्ता में प्रतिक्रिया देते हुए कमलेश सिंगाड़ ने कहा...
आप धरने से उठा सकते हो, धारा लगा सकते हो, केस कर सकते हो – लेकिन मैं अपनी जुबान का पक्का हूं। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी, मैं अन्न ग्रहण नहीं करूंगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें