जब सीएम के रतलाम दौरे में पेट्रोल मिलावट का मामला आया सामने, अब झाबुआ में दौड़ी प्रशासनिक सख्ती...

मेघनगर रोड के पंप पर पानी की मिलावट मिली, नोजल सील.... जब तक VIP को न लगे झटका, तब तक सिस्टम नहीं हिलका...

✍️ ऋतिक विश्वकर्मा
जब जनता रोए पेट्रोल में पानी की मार,
अफसर बोले, 'CM तक नहीं पहुँची बात यार... अब जब VIP की गाड़ी हिचकोली खा गई,  तभी तो जांच की गाड़ी सही ट्रैक पर आ गई…
झाबुआ जिले में अब प्रशासन ने कमर कस ली है - लेकिन यह सख्ती ऐसे ही नहीं आई,
बल्कि रतलाम में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान पेट्रोल में मिलावट पकड़े जाने के बाद शुरू हुई है।
उस एक घटना ने प्रदेश भर के पेट्रोल पंपों को हिला डाला - और अब, कलेक्टर नेहा मीना के निर्देश पर झाबुआ जिले में राजस्व, नापतौल और आपूर्ति विभाग का संयुक्त दल गठन कर जाँच का चाबुक चलाया जा रहा है।
मेघनगर रोड पर कार्रवाई - तीन टैंक में मिला पानी, नोजल सील...
'नेशनल पेट्रोलियम' पंप पर जब संयुक्त दल पहुंचा, तो वॉटर डिप टेस्ट में तीन टैंकों में पानी पाया गया। इस मिलावट के आधार पर संलग्न नोजल को सील कर दिया गया। कार्यवाही तहसीलदार के नेतृत्व में हुई, और टीम ने मौके पर अन्य मापदंड जैसे घनत्व, स्टॉक मिलान, मशीन जांच भी की।
अब जनता भी पूछ रही है - हमारी शिकायतों में क्या कमी थी...?
लोगों की माने तो मिलावट की शिकायतें पहले से थीं - परंतु तब ‘कार्रवाई’ का दरवाज़ा जनता के लिए बंद, और VIP के लिए खुला रहता था।

पेट्रोल में पानी, फिर भी सब चुप थे.. जब सीएम की गाड़ी खाँसी, तब ही सब जग चुके थे...

अब ये है प्रशासन की लाइन - हर पंप पर होगी सख्त जांच...
जिला प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई केवल एक दिन की नहीं है। अब जिले भर के सभी पेट्रोल पंपों पर बारी-बारी से घनत्व, स्टॉक व शुद्धता की जांच होगी। यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई जाती है - सीलिंग और FIR तक की कार्यवाही होगी।
मिलावट पुरानी थी, पर नजरें नई हुईं... जब VIP ठोकर खाए, ताे अब कुर्सियाँ हिली हुईं...
अब पेट्रोल पंपों की असली परीक्षा शुरू हुई है।
झाबुआ में कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है -
पर असली सवाल तो ये है...
क्या ये तेज़ी सिर्फ VIP के लिए थी - या अब आम जनता को भी माना जाएगा Very Important Person...?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग