भील सेना की बैठक सम्पन्न - विश्व आदिवासी दिवस पर ढोल-मांदल और झांकियों से संस्कृति का होगा प्रदर्शन, राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष बनाए गए बदेसिंह वाखला

झाबुआ। भील सेना संगठन की एक अहम बैठक आज सम्पन्न हुई जिसमें आगामी विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। इस वर्ष आयोजन में डीजे संस्कृति से हटकर आदिवासी ढोल, मांदल, फड़-गीत और पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम से अपनी समृद्ध विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा।

           बैठक में निर्णय लिया गया कि टांट्या भील, बिरसा मुंडा और राणा पूंजा भील जैसे आदिवासी महापुरुषों की झांकियां निकाली जाएंगी, जिससे समाज को अपने गौरवशाली इतिहास और मूल्यों का संदेश दिया जा सके।

           इस दौरान संगठन को मजबूत करने की दिशा में भी कदम उठाए गए। राणापुर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर बदेसिंह वाखला की नियुक्ति की गई। बैठक में भील सेना संगठन के जिला अध्यक्ष रवि भूरिया, ब्लॉक अध्यक्ष गोलू वसुनिया, राजेश डामोर, अनेश मेड़ा, गोविंद डामोर, प्रकाश वाखला सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

           संगठन के जिला अध्यक्ष रवि भूरिया ने कहा कि "अब समय है कि हम अपनी असली पहचान और संस्कृति को मंचों पर और सड़कों पर गर्व के साथ उतारें। हमारा उद्देश्य आदिवासी समाज को जागरूक और संगठित करना है।"

           कार्यक्रम में पारंपरिक गीत, नृत्य, आदिवासी व्यंजन और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली गतिविधियाँ भी शामिल की जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग