प्रदीप बस की टक्कर से युवक गंभीर घायल, पुलिस ने तुरंत पहुँचाकर कराया इलाज...
झाबुआ/मेघनगर। सोमवार दोपहर लगभग 3:50 बजे मेघनगर-कल्लीपुरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पहचान मकन पिता बापू मेड़ा, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी कल्लीपुरा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपनी बाइक क्रमांक MP45HP7035 से कल्लीपुरा से मेघनगर की ओर जा रहा था, जबकि प्रदीप बस क्रमांक MP45P3555 झाबुआ की ओर तेज गति से आ रही थी। इसी दौरान सामने से बस ने बाइक को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क किनारे जा गिरा और उसके सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं।सूचना मिलते ही मेघनगर पुलिस मौके पर पहुँची और बिना देरी किए घायल युवक को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेघनगर ले जाया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसके बड़े भाई अमरसिंह पिता बापू सहित अन्य परिजन मौके पर पहुँच गए।घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई थी। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए भीड़ को नियंत्रित किया और बस व बाइक को जप्त कर लिया।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और बस चालक के विरुद्ध लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।आंचलिक खबराें की माेबाईल पर अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्स ग्रुप से जुडे़...
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने से लिए नीले बटन पर क्लिक करें 🔵🔵🔵
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें