भील सेना संगठन में नई नियुक्तियाँ, रासिंह मेड़ा बने झाबुआ जिला महामंत्री, मुकेश डिंडोर को रामा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया...
झाबुआ। धर्म की रक्षा और भील समाज के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में भील समुदाय से संबंधित मुद्दों को लेकर, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक के उद्देश्य से कार्यरत भील सेना संगठन द्वारा मंगलवार को दो महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ की गईं। ग्राम छोटी करडावद के रायसिंह मेड़ा को संगठन का झाबुआ जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है, वहीं ग्राम बड़ी हीड़ी (कालीदेवी) के मुकेश डिंडोर को रामा ब्लॉक अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।इन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए झाबुआ जिला अध्यक्ष रवि भूरिया ने बताया कि संगठन ने हमेशा समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को उचित मंच देने का कार्य किया है। उन्होने विश्वास जताया कि दोनों नियुक्त पदाधिकारी भीली संस्कृति व समाज की सेवा को और मजबूती देंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोलू वसुनिया, गब्बर वासस्केल, कमलेश डामोर, सोनू, रायसिंह मेड़ा सहित संगठन के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाओं से स्वागत कर बधाई दी।
भील सेना संगठन ने अपेक्षा की है कि दोनों कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ भीली धर्म, बोली और संस्कृति के संरक्षण व समाज के हित के कार्याें एवं जन जागरूकता के प्रचार-प्रसार में जुटे रहेंगे। यह नियुक्तियाँ अगले आदेश तक प्रभावशील रहेंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें