एनएसयूआई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, छात्रों को जबरन कार्यक्रम में भेजे जाने पर जताया विरोध...
झाबुआ। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने छात्रों के हित में मोर्चा खोलते हुए झाबुआ तहसीीलदार श्री डावर को एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और एबीवीपी द्वारा छात्र-छात्राओं को जबरन स्थापना दिवस कार्यक्रम में भेजे जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को धमकाकर अपनी भीड़ बढ़ाने के लिए दबाव बनाया, जिससे कई छात्र डरे-सहमे रहे और उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई। एनएसयूआई ने चेताया कि यदि भविष्य में किसी छात्र-छात्रा के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संगठन की होगी।एनएसयूआई ने मांग की कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही, जिन छात्रावासों से छात्र-छात्राओं को जबरन कार्यक्रम में भेजा गया, वहां के अधीक्षकों और अधिकारियों पर भी उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें