पंचायत में हुवें भ्रष्टाचार काे लेकर विधायक वेंलसिंह भूरिया काे ग्रामिणाें ने दिया आवेदन।

ग्राम पंचायत में हुवें भ्रष्टाचार से त्रस्त ग्रामिणाें ने एकजूट हाेकर विधायक काे दिया आवेदन...
झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा के अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत नरसिंह पाड़ा के लाेगाें व जनप्रतिनिधियाें नें आज मंगलवार काे एकजुट हाेकर पंचायत द्वारा हुवें भ्रष्टाचार काे लेकर विधायक विरसिंह भूरिया काे आवेंदन साैंपा। 
    आवेदन में ग्रामिणाें ने वर्ष 2007 से वर्तमान तक जो कार्य ग्रांम पंचायत नरसिंगपाड़ा में मंजूर हुवें, उसे कागज़ाे में पूर्ण बताकर लाखाें का गबन करने का गबन हाेने का आराेप लगाया है। इस आवेदन में गांव के लाेगाें ने बाताया की सीसी रोड मंजूर हुवें थे जाे कि मेन रोड़ से लेकर टीका के घर तक, नया तापड़ा फलिया में आंगनवाड़ी का निर्माण, पुलिया का निर्माण, सामुदायिक शौचालय जाे वर्तमान में भी अधूरा है जिसे कागजों पर पूर्ण हाेना बताकर उसकी लागत राशि का गबन हुआ है। इसी तरह के कहीं कार्य जो कि जमीन पर ना हाेकर कागजों पर पूर्ण बताकर शासन कि गांव के विकास हेतू आनेवाली धनराशी को स्वयं का विकास सरपंच-सचिव द्वारा कीया गया है। जिसको लेकर वर्तमान सरपंच गंगाराम मुनिया, देवचंद कटारा, रवीश, अनिल, छगन भूरिया, तान सिंह सिंगार, शैतान, दिलीप सिंगार सहित अन्य ग्रामिणाें ने पंचायत में हुवें बड़े भ्रष्टाचार को लेकर विधायक को अवगत करवा उचित जांच की मांग की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग