भोपाल से जारी हुये आदेश.... मध्यप्रदेश से 22 सहायक आयुक्त के हुवें तबादले... झाबुआ के सहायक आयुक्त रवाना हुवें निवाड़ी... नयें सहायक आयुक्त हाेंगे पुन: एक बार गणेश भाबाेर...
प्रदेश की राजधानी से जारी हुये आदेश में राजधानी से 22 जनजातीय कार्य विभाग के तबादले हुवें हैं । जिसमें झाबुआ जिले में सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य का भी है। आदेश के अनुसार प्रशांत आर्य का स्थानांतरण निवाड़ी में हाे चुका है, साथ ही झाबुआ के जनजातीय कार्य विभाग में गणेश भाबोर सहायक आयुक्त तत्काल प्रभाव से नियुक्त आदेश में हाे चुके है।
वैसे यहां महत्व पुर्ण बात यह है कि, प्रत्येक अधिकारी जिले में आनें के पश्चात विभागीय तौर पर बैहद कार्य करतें है किंतु उनके अधिकांश कार्य कागज़ाें पर संपूर्ण प्रकिया अनुरूप ही सिमित रहते है। जमीन स्तर पर नहीं। जिले में जनजातीय विभाग एक ऐसा विभाग है जहां ट्राइबल के लिये बहुत से कार्य हेतू ढेराें बजट आता है। किंतु वो बजट आधे से ज्यादा कागज़ाे पर हाेकर हकीकत में विलुप्त हो जाते हैं । इसलिये सरकार को तबादले के बाद विभाग में किये गये भ्रष्टाचार की जांच भी जरुर करवाना चाहिये । बहरहाल , बोल कर भी न बोले और चुप रह कर , करवा ले वो वसुली । डी सी के आने के बाद और जाने के बाद जो खेल माया का फिर से खेला गया उसमें होस्टल अधीक्षकों का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं । खेर आने वाले सहायक आयुक्त गणेश भाबोर को किसी प्रकार से कोई परेशानी इसलिए नहीं आने वाली क्युंकि झाबुआ जिले की कार्य प्रणाली से वो पहले से ही वाकिफ है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें