झाबुआ में 50% तक की छूट के साथ शुरु हुआ A To Z फैस्टीवल सेल, भारी Discount पर खरीदें उपयाेगी सामान...
गूंज-ए-झाबुआ (व्यापार समाचार)। झाबुआ के राजगढ़नाका पर स्थित ए-टू-झेड (A To Z) इलेक्ट्रीक व फर्निचर ने फैस्टीवल डिस्काउंट सेल शुरू किया है। यह सेल 1 सितंबर से शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान ग्राहकाें को इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर पर अच्छी डील और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में फर्निचर पर 20-40 फीसदी तक छूट मिलेगी। वहीं टीवी, एसी और फ्रिज जैसे कई ईलेक्ट्रानिक्स आयटम पर बेस्ट 40% तक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका होगा। आपकाे बता दें की यह आफर चुनिंदा कंपनी व सामानाें पर ही लागू है। 1 सितंबर से शुरू होने वाली यह सेल 1 दिसंबर तक चलेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें