बेटे से मिलकर लाैट रही महिला के साथ किया बस चालक नें दुष्कर्म... हाेटल पर खाना खाने राेकी बस... फिर बस चालक नें की दरिदंगी की सारी हदे पार...

गूंज-ए-झाबुआ। जिले के थांदला थाना अंतर्गत ग्राम सेमलिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गुजरात के मेतराणी गांव में काम कर रहे बेटे से मिलकर लाैट रही थी। महिला के साथ बस चालक द्वारा हाेटल पर खाना खाने के लिए बस खड़ी करने के बाद माैके का फायदा उठा महिला से दुष्कर्म किया।
ग्राम सेमलिया की रहने वाली 35 वर्षीय महिला  दिनांक 20 सितंबर काे घर से गुजरात के मेतराणी में मजदूरी करने गए अपवे बेटे से मिलकर भुट्टे देने गई थी। बेटे से मिलकर भतीजे राकेश के साथ कल गुजरात से पुन: गांव सेमलिया बस क्रमांक GJ-03-AT-6127 में सवार हाेकर लाैट रही थी। तभी रात 10 से 11 बजे के बीच सुरेन्द्र नगर जिले के मालवन गांव में स्थित गायत्री हाेटल पर बस काे खाना खाने हेतू राेकी गई। इस दाैरान बस से उतर महिला सुलभ हेतू हाेटल के पीछे गई थी, जिसके पीछे-पीछे बस चालक अन्नू डामाेर निवासी काेडानिया थाना रायपुरिया जिला झाबुआ नें सुनसान जगह देख माैके का फायदा उठाकर महिला काे पकड़कर लिया। महिला ने विरोध किया लेकिन उससे बाद भी चालक ने जाेर जबरजस्ती कर दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। जिसके पश्चात महिला नें अपने भतीजे काे बताई साथ ही फाेन लगाकर परिजनाें काे बताकर महिला थांदला पहूंची। उपराेक्त मामले में थांदला पहुंचकर महिला और उसके परिजनाें ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 0 में कायमी कर, अनुसंधान में लगी पुलिस। महिला को मेडिकल के लिए सिवील अस्पताल भेजा गया है। उपराेक्त जानकारी थांदला थाना के एस.आई. अशाेक बघेल द्वारा प्रदान की गई।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग