नाबालिक बच्चे ने अपनी एवं पिता तथा बाईक सवार की जान डाली खतरें में... स्कुटी-बाईक भीड़त से पिता, पुत्र व बाईक चालक गंभीर...

हवाई पट्टी के प्रमुख मार्ग पर स्कूटी और बाईक में सीधी भीड़त होने से बाप-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि स्कुटी नाबालिक पुत्र चला रहा था व पिता पीछे बैठा था।

इस सबंघ में बताया जाता है कि फायनेंस के काम के चलते के बाईक सवार सुनील मेड़ा निवासी देवीगड़ से झाबुआ की ओर आ रहा था। आगे नाबालिक 16 वर्षीय चम्मा अपने पिता मुन्ना हटीला निवासी छाेटी करड़ावद काे पीछे बिठाकर, फुलमाल से अपने गांव की ओर जाने से लिए तभी बिना संकेत दियें अचानक से हवाई पट्टी की तरफ स्कुटी काे माेड़ दी। जिसके चलते पीछे चल रहा बाईक चालक अनियंत्रित होकर उस स्कूटी को जाेरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार सहित दोनो स्कूटी पर सवार पिता-पुत्र स़ड़क पर गीर गयें। उसके बाद ग्रामिणाें की मदद से उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

         उक्त दुर्घटना में पिता-पुत्र काे हाथं व पैराें में चाेंट आई है। बाईक चालक काे सिर, पैर, हाथ एवं शरीर पर गंभीर चाेंट आई है। खबर लिखें जाने तक दाेनाें पक्षाें द्वारा काेई कानूनी शिकायत प्रकरण दर्ज नही हुआ है। पुलिस काे सुचना दे दी गई है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मैं अब नहीं मिलूंगी..." झाबुआ की कनक पाटीदार का दर्दभरा वीडियो वायरल - क्या एक और बेटी सिस्टम से हार गई...?

झाबुआ के फॉरेस्ट कॉलोनी में तेंदूपत्ता अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस मौके पर मौजूद

झाबुआ में मिलावटी चांदी की बिक्री, प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग