संर्पदंश से पांच वर्षीय बच्चे की माैत...
झाबुआ। कल्याणपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम भगाैर के खदेड़ा फलिया में रविवार शाम करीब 7 बजे घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक याकुब पिता ईश्वर बारिया की माैत हाे गई। साेमवार काे पुलिस द्वारा बच्चें काे पाेस्टमार्टम हेतू झाबुआ जिला चिकित्सालय में लाया गया, पीएम के पश्चात शव परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया।
बच्चें के पिता ईश्वर बारिया व काका जुवानसिंह बारिया, कुमार बारिया ने बताया की बच्चा घर के बाहर शाम काे खेल रहा था, तभी उसे सांप नें कांट लिया। जब उन्हे पता चला की बच्चे काे सांप नें कांट लिया है ताे तत्काल निजी साधन से गुजरात के दाहाेद में ऊपचार हेतू ले गऐ किंतु बच्चें ने रास्ते में ही दम ताेड़ दिया। जब परिजन बच्चे काे लेकर दाहाेद अस्पताल पहूंचे ताे डाॅक्टर नें मृत घाेषित कर दिया। पश्चात शव काे घर लाकर इसकी सूचना संबधित थाने पर देकर रिपाेर्ट दर्ज करवाई गई।
जिसके पश्चात शव काे पाेस्टमार्टम हेतू जिला चिकित्सालय लाया गया, पाेस्टमार्टम के पश्चात शव पुलिस द्वारा परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें