सावधान... झाबुआ जिलें में आई फ्लू ने दी दस्तक, तेजी से बड़ रहे मरीज... जिला नेत्र चिकित्सालय के नेत्रराेग विशेषज्ञ डाॅ. जी.एस अवास्या सें आई फ्लू के राेकथाम हेतू सीधे बातचीत...
गूंज़-ए-झाबुआ। बरसात का माैसम जब भी आता है, अपने साथ तमाम बिमारियों की पोटली बांध कर लाता है। बारिश की वजह से भले ही चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल जाती हो, लेकिन इसकी वजह से लोगों को अलग-अलग बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इन दिनों आंखों की एक बीमारी ने अधिकतर लोगों का जीना मुहाल किया हुआ है। इस बीमारी का नाम कंजंक्टिवाइटिस है, जिसे पिंक आई इन्फेक्शन और आई फ्लू के नाम से भी जाना जाता है। जिसे हम साधारण भाषा में आँख आना भी कहते है। झाबुआ नगर सहित संपूर्ण जिले में इस इन्फेक्शन के रोजाना कई मामले देखे जा रहे हैं। इस बारें में हमने जब नेत्र राेग विशेषज्ञ डाॅ. जी.एस.अवास्या सें चर्चा की ताे उन्हाेने चर्चा में बताया की बारिश और उमस के बीच इन दिनों आई फ्लू का रिस्क तेजी से बढ़ रहा है। हमारे यहां दिन प्रतिदिन आई फ्लू मरीजाें की संख्या में इजाफा हुआ है। विगत दस दिनाें के आकड़े की बात करें ताें 298 मरीजाें की ओपीडी में संख्या दर्ज है वही अधिकांश मरीज जनरल ओपीडी के माध्यम सें भी उपचार हेतू आ रहे है जिससे अनुमानित जाे आकड़े जाेड़ कर देखें ताे करीब प्रतिदिन 50 से 60 मरीजाें का उपचार किय...