संदेश

झाबुआ पाॅलिटेक्निक काॅलेज़ विवाद पुन: गरमाया... प्रशासन के लिए चुनाैती काे बढ़ती देख... प्रशासन नें लिया बड़ा निर्णय...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ। विगत कुछ समय से झाबुआ का चर्चित मामला फिर तुल पकड़ता दिखाई दिया। झाबुआ का पाॅलिटेक्निक काॅलेज़ के दाे पक्षाें में विवाद हुआ था, इस विवाद के पश्चात बड़वानी, खरगाेन, धार व मंडला जिले के छात्र जिनके साथ मारपीट हुई थी वह झाबुआ काेतवाली पर एफआईआर दर्ज कराने पहूंचे थें। किंतु काेतवाली पर सुनवाई ना हाेने पर छात्राें द्वारा तत्कालीन पुलिस कप्तान अरविंद तिवारी काे फाेन पर इस संबध में जब चर्चा करना चाही गई थी ताे पुलिस अधिक्षक के बिगड़े बाेल की वजह से प्रदेश के मुखिया द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुवें पुलिस अधीक्षक काे सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद आज पुन: इस मामले ने तुल पकड़ लिया इसके बाद दूसरे पक्ष के चार छात्राें नें मिलकर एक कमरे बड़वानी जिले के छात्र राेहीत के साथ बड़ी बैरहमी से मारपीट की। जिसके बाद चार जिलें के छात्राें द्वारा काॅलेज के C ब्लाॅक छात्रावास के सामने घेराव कर दिया सूचना मिलने पर तुरंत झाबुआ एसडीएम सत्यनारायण गर्ग एवं एसडीओपी बबीता बामनिया तथा काेतवाली थाना प्रभारी संजय रावत भारी पुलिस बल के साथ काॅलेज पहूंंचे। एसडीएम द्व...

वीर कष्टभंजन हनुमान दिलाएंगे संकटों से मुक्ति : सारंगपुर गुजरात के अनोखे दरबार में... महाबली हनुमान जी के चरणों में नारी रूप में विराजित है शनि देव...

चित्र
भगवान शनि देव को सबसे क्रोधित देवता माना जाता है। कहा जाता है कि इनकी बुरी दृष्टि किसी व्यक्ति पर पड़ जाए तो उसके जीवन में परेशानियां आने लगती है। हमारे हिन्दू ग्रंथों में माना गया है जो भी व्यक्ति भगवान हनुमान जी की भक्ति करता है, उस पर शनि देव का प्रकोप नहीं रहता है। कहा जाता है कि महाबली हनुमान के आगे शनि देव भी कुछ नहीं कर पाते हैं। कष्टभंजन हनुमान मंदिर सारंगपुर आज हम आपको ऐसा मंदिर के बारे में बताएंगे जहां शनि देव महाबली हनुमान जी के चरणों में नारी रूप में हैं। अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर वह कौन सा कारण था कि शनि देव को नारी रूप धारण करना पड़ा और महाबली हनुमान जी को चरणों में बैठना पड़ा? भारत में ऐसा मंदिर कहा है...?  तो आइये जानते हैं.... पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार धरती पर शनि देव प्रकोप कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था। शनि देव की बुरी दृष्टि से मानव तो मानव देवता भी बहुत परेशान हो गए थे। इसके बाद सभी ने शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए महाबली हनुमान जी को याद किया और उनसे रक्षा की गुहार लगाई। भक्तों की गुहार पर हनुमान जी ने शनि देव को सजा देने के लिए...

पंचायत के राेजगार सहायक का आडियो वायरल : भुरीघाटी ग्राम पंचायत का मामला , हितग्राही से गालीगलाैज कर मांगे पैसे।

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ।  रतलाम जिले के बाजना विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भूरीघाटी के राेजगार सहायक व हितग्राही के बीच हुई नाेंक-झाेंक की एक आडियाें वायरल हो गई। पंचायत के सहायक सचिव, कैलास हाड़ा हितग्राही कालू पिता बसंतीलाल से फाेन पर हितग्राही काे राशी देने के नाम पर पैसाें की मांग करते सुनाई दे रहे है। जिसमें राेजगार सहायक यह कह रहे हैं कि वह किसी के नौकर नहीं है, जिसकाे शिकायत करना है कर दे, पांच नही दस हजार तक लेता हूं व बीच-बीच में अपशब्दाें एवं गालीगलाैज़ भी करते सुनाई दे रहे है। दरअसल पूरा विवाद प्रधानमंत्री आवास के पैसे देने की बात पर हुआ। हितग्राही को अपना आवास स्वीकृत हाेने के बाद सहायक सचिव से पैसे डलवाने थें।ग्रामीण जब पंचायत भवन पहुंचे तो राेज़गार सहायक वहां पर मौजूद नहीं थे। हितग्राही ने जब सचिव को फोन लगाया तो राेजगार सहायक ने हितग्राही से नाेंक-झाेंक शुरू कर पैसे मांगने लगे व गाली से बात करने लगे। साथ ही कहा कि मुगालते छोड़ देना मैं किसी का नौकर नहीं हूं। इधर इस पूरे मामले पर ग्राम पंचायत सचिव से उनके दूरभाष पर गूंज-ए-झाबुआ ने चर्चा की ता...

24 घंटे में सीएम का रिलीज़ हुआ दूसरा एक्शन... उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के दामाद, झाबुआ कलेक्टर साेमेश मिश्रा काे हटाया गया...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 24 घंटे में एक और बड़ी कार्रवाई की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में एसपी के बाद अब कलेक्टर को अनियमितताओं के चलते हटा दिया है। खबर है कि सीएम के पास कलेक्टर सोमेश मिश्रा की शिकायतें पेटलावद दाैरे के दाैरान पहुंची थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। मिश्रा उत्तराखंड के बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के दामाद है। अब सुश्री रजनी सिंह झाबुआ की नवागत कलेक्टर बनेगी । इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक्शन पर अरविंद तिवारी तत्कालीन झाबुआ पुलिस कप्तान काे वर्तमान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

शिक्षकाे काे तबादले का बड़ा माैका, 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन... जारी हुई ट्रांसफर पाॅलिसी...

चित्र
भोपाल।  मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर के बाद शिक्षकों का तबादला आदेश जारी होगा। इसके लिए शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 30 सितंबर सें 10 अक्टूबर तक करने का अवसर दिया जा जावेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया प्रदेश के शिक्षक 30 सितंबर से 10 अक्टूबर तक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य, संभाग और जिला स्तर पर शिक्षा विभाग के शिक्षकों और अधिकारी/कर्मचारियों के लिए विभागीय स्थानांतरण नीति की समय सारणी निर्धारित की  गई है।  समय सारणी के अनुसार 30 सितंबर 2022 तक एजुकेशन पोर्टल पर रिक्त पदों का सत्यापन होगा। स्थानांतरण के इच्छुक आवेदक 30 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन स्थानानंतरण संबंधी आदेश 22 अक्टूबर 2022 तक होंगे। आवेदक की भारमुक्ति और कार्यभार ग्रहण करने संबंधी...

माछलिया घाट में टला बड़ा हादसा... 30-35 यात्री लेकर आ रही चार्टर्ड बस के ड्राइवर ने खोया नियंत्रण... सड़क से नीचे उतर पहाड़ी से टकराई बस... पांच यात्री घायल...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ।  आज शाम करीब 6 बजे इंदाैर से झाबुआ आ रही चार्टर्ड बस  एमपी 09 एफए 9073 सड़क से नीचे उतर एक पहाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में बस में सवार करीब 30-40 यात्रियाें में 5 यात्री के घायल हाेने की सूचना प्राप्त हाे रही है। हादसे में घायल राकेश पिता दीनेश निवासी कठ्ठीवाड़ा , अथरु पिता सुरेंद्र निवासी झाबुआ , मीना पिता राकेश निवासी झाबुआ , राकेश जैन निवासी झाबुआ तथा आसिफ खान निवासी झाबुआ हाेना बताया गया है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सभी यात्री अन्य बसों से मौके से रवाना हो गए। हादसे में घायल लाेगाें काे उपचार हेतू रवाना किया गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब शाम 6 बजे की है। चार्टर्ड बस रोजाना की तरह इंदौर से झाबुआ आ रही थी। तभी माछलिया घाट पर बस के चालक ने अचानक ओव्हरटेक करने के दाैरान नियंत्रण खोया और बस असंतुलित होकर सड़क के नीचे उतर कर पहाड़ी से जा टकराई। बताया जा रहा है कि बस एक तरफ से झुककर टकराव से क्षतिग्रस्त हाे गई जिसके बाद बस में बैठी सवारियाें में घबराहट के चलते हड़कंप मच गया। चार्टर्ड में करीब 30 से 40 सवारियाें ...

झाबुआ में 50% तक की छूट के साथ शुरु हुआ A To Z फैस्टीवल सेल, भारी Discount पर खरीदें उपयाेगी सामान...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ (व्यापार समाचार)। झाबुआ के राजगढ़नाका पर स्थित ए-टू-झेड (A To Z) इलेक्ट्रीक व फर्निचर ने फैस्टीवल डिस्काउंट सेल शुरू किया है। यह सेल 1 सितंबर से शुरू हो गई है। इस सेल के दौरान ग्राहकाें को इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्निचर पर अच्छी डील और डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में फर्निचर पर 20-40 फीसदी तक छूट मिलेगी। वहीं टीवी, एसी और फ्रिज जैसे कई ईलेक्ट्रानिक्स आयटम पर बेस्ट 40% तक डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका होगा। आपकाे बता दें की यह आफर चुनिंदा कंपनी व सामानाें पर ही लागू है। 1 सितंबर से शुरू होने वाली यह सेल 1 दिसंबर तक चलेगी।