झाबुआ पाॅलिटेक्निक काॅलेज़ विवाद पुन: गरमाया... प्रशासन के लिए चुनाैती काे बढ़ती देख... प्रशासन नें लिया बड़ा निर्णय...
गूंज-ए-झाबुआ। विगत कुछ समय से झाबुआ का चर्चित मामला फिर तुल पकड़ता दिखाई दिया। झाबुआ का पाॅलिटेक्निक काॅलेज़ के दाे पक्षाें में विवाद हुआ था, इस विवाद के पश्चात बड़वानी, खरगाेन, धार व मंडला जिले के छात्र जिनके साथ मारपीट हुई थी वह झाबुआ काेतवाली पर एफआईआर दर्ज कराने पहूंचे थें। किंतु काेतवाली पर सुनवाई ना हाेने पर छात्राें द्वारा तत्कालीन पुलिस कप्तान अरविंद तिवारी काे फाेन पर इस संबध में जब चर्चा करना चाही गई थी ताे पुलिस अधिक्षक के बिगड़े बाेल की वजह से प्रदेश के मुखिया द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुवें पुलिस अधीक्षक काे सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद आज पुन: इस मामले ने तुल पकड़ लिया इसके बाद दूसरे पक्ष के चार छात्राें नें मिलकर एक कमरे बड़वानी जिले के छात्र राेहीत के साथ बड़ी बैरहमी से मारपीट की। जिसके बाद चार जिलें के छात्राें द्वारा काॅलेज के C ब्लाॅक छात्रावास के सामने घेराव कर दिया सूचना मिलने पर तुरंत झाबुआ एसडीएम सत्यनारायण गर्ग एवं एसडीओपी बबीता बामनिया तथा काेतवाली थाना प्रभारी संजय रावत भारी पुलिस बल के साथ काॅलेज पहूंंचे। एसडीएम द्व...