संदेश

भानू भूरिया के खिलाफ निर्दलीय नामांकन लेने वाले सोमसिंह सोलंकी को बनाया विधानसभा प्रभारी...

चित्र
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी प्रदेश कार्यालय प्रभारी  द्वारा 55 जिलों के चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की गई जिसमें भाजपा के नाराज नेताओं को साधने का प्रयास किया गया है। इस सूची में झाबुआ के पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल को आलीराजपुर जिले की जोबट का विधानसभा प्रभारी बनाया गया है, वहीं झाबुआ से भाजपा के जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी को झाबुआ विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।  आपको बता दे की सोमसिंह सोलंकी के बगावती तैवर के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना ने चेतावनी भरे लफ्जों में कहा था कि कितना भी बड़ा पदाधिकारी क्यों न हो अगर कोई पार्टी के विरुद्ध प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ता है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद में अगले ही दिन जारी हुई सूची में सोमसिंह सोलंकी जो कि भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी भानू भूरिया को टिकट मिलने से नाराज थें, भाजपा के इस फैसले का विरोध जताते हुए निर्दलीय नामांकन फार्म लेने पटेलिया समाज के लोगों के साथ दिनांक 23 अक्टूबंर को पहूंचे थें, पश्चात अगले ही दिन 24 अक्टुम्बर को य...

झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्र दाखिल करने के चौथे दिवस कुल 2 नामांकन पत्र हुवें दाखिल

चुनाव की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी की गई। 24 अक्टूबर को अवकाश के बाद 25 अक्टूबर को नामांकन के चौथे दिवस दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ से धनसिंह बारिया ने निर्दलिय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही विधानसभा पेटलावद से रामचन्द्र सोलंकी के द्वारा बसपा के प्रत्यासी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया गया तथा विधानसभा क्षेत्र थांदला से नामांकन पत्र प्राप्ती निरंक है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम समय सीमा 30 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक है। 

दीपावली त्यौहार के अस्थाई फटाका लाईसेंस जारी करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ। अपर कलेक्टर के आदेशानुसार इस दीपावली त्यौहार के लिए अस्थाई फटाका लाईसेंस जारी करने के लिए एसडीएम तथा एसडीओपी झाबुआ, थांदला, पेटलावद, मेघनगर एवं को अपने-अपने क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा को देखते हुए, अस्थाई शेड में आतिशबाजी फटाका दुकानों के लिए अनुज्ञप्तियों को जारी किये जाने हेतु स्थान चयन कर सूची इस को भेजने एवं संबंधित आवेदकों को एन.ओ.सी. सहमति (संबंधित पुलिस थाना, नगरपालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर से) प्रदान करने हेतु एवं जिला स्तर पर ऑनलाईन अस्थाई फटाका लाईसेंस जारी करने हेतु प्राप्त आवेदन-पत्रों का निराकरण किये जाने हेतु भुपेन्द्र रावत, संयुक्त कलेक्टर एवं प्र.अ. लाईसेंस शाखा, जिला झाबुआ एवं इनके तकनीकी सहायक के रूप में राजु बिलवाल, प्रबंधक ई-गर्वेनेस झाबुआ कार्य करेंगे। अपर कलेक्टर इस कार्य के नोडल अधिकारी होंगे तथा संबंधित अधिकारी ऑनलाईन आवेदन पत्रों की जांच कर अपर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत निराकरण की कार्यवाही करेंगे।

अब कम एवं आसान शब्दों में पढ़ना मिलेगी खबरें, गूंज़-ए-झाबुआ की नई पहल...

चित्र
नमस्कार पाठकों गूंज़-ए-झाबुआ को आपका जो स्नेह प्रदान होता आ रहा है उसके लिए आपका हदय सें आभार तथा धन्यवाद... हमारी टीम ने आप सभी पाठकों की खबरों के प्रति सोच को समझकर यह निर्णय लिया है कि कम से कम व आसान शब्दों प्रयोग करके, हम प्रमुख-प्रमुख बिन्दुओं को जोड़कर आपके लिए पढ़ने योग्य खबरों को तैयार करके आप तक पहूंचाऐं। जिससे आपका समय भी बचेगा एवं आसानी से खबरों का आदान प्रदान भी हो सकेगा। हम आशा करतें है कि आपको हमारी यह नई पहल अधिक पसंद आएगी एवं आपको हमारी खबरों का इंतजार भी रहेगा। खबरों एवं विज्ञापन के लिए आप हमसें संपर्क कर सकतें है।  9826223454 रविन्द्र सिंह झाला  9826085033 ऋतिक विश्वकर्मा

विधानसभा निर्वाचन के नाम निर्देशन की प्रक्रिया प्रारंभ

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ। भारत निर्वाचन आयोग के विधानसभा निर्वाचन 2023 के घोषित कार्यक्रम अनुसार झाबुआ जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया आज 21 अक्टूबर से प्रारंभ हुई है। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। विधानसभा क्षेत्र 193 झाबुआ अंतर्गत प्रथम दिन कुल 9 अभ्यर्थियों, विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला अंतर्गत प्रथम दिन कुल 4 अभ्यर्थियों, विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद अंतर्गत प्रथम दिन कुल 8 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन आवेदन प्राप्त किये तथा नाम निर्देशन प्राप्ति की सुचना निरंक रही। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 सोमवार रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य 31 अक्टूबर 2023 मंगलवार को होगा। अभ्यर्थी 02 नवम्बर 2023 गुरूवार तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। जिले में 17 नवम्बर 2023 शुक्रवार को मतदान होगा और 3 दिसम्बर 2023 रविवार को मतगणना होगी।

चुनाव को दृष्टीगत रखते हुए मेघनगर में निकाला गया फ्लैग मार्च

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ - पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कस्बे में शांति व्यवस्था बनाये रखने व आमजन के मन में पुलिस के प्रति विश्वास को बडाने हेतु फ्लेग मार्च निकालने हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक रमेशचन्द्र भास्करे की पुलिस टीम एवं सीआरपीएफ. बटालियन 16 वी वाहिनी कम्पनी सी के कमांडर जितेन्द्रसिहं चौहान के कमांडर फोर्स के साथ संयुक्तरुप से कस्बा मेघनगर के मुख्य मार्ग सांई चौहारा ,पुराना रेल्वे स्टेशन से पैदल ब्रिज से टेम्पो चौराहा के अन्दर आवास कालोनी से जीवन ज्योति, होते हुए टेम्पो चौराहा, वापस ब्रिज से आजाद चौक, जनपद कार्यालय से भंडारी चौराहा मेघनगर में फ्लैग मार्च निकाला गया एवं आम जनता से विधानसभा चुनाव को लेकर मेघनगर में शांति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिये गये। फ्लैग मार्च के दोरान थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक रमेशचन्द्र भास्करे व थाने का स्टाफ एंव सीआरपीएफ. बटालियन 16 वी वाह...

कन्या पूजन के साथ गरबो की धूम, नन्ही-मुन्नी बालिकाओ में उत्साह...

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ - शारदा विद्या मंदिर में नवरात्रि का पावन पर्व हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने देवी के नौ रूप में तैयार होकर आए कन्या पूजन केवल प्रतीकात्मक न रहे इसके पीछे की दृष्टि व हेतु को सभी आमझे इस उद्देश्य से विद्यालय में 200 आए अधिक कन्याओ का पूजन छात्रों के साथ शिक्षकों ने किया । इसके पूर्व कन्या पूजन का महत्व बताया गया। सभी छात्र-छात्राएं पारंपरिक वेशभूषा में बड़े उत्साह के साथ गरबा रास किया कार्यक्रम का शुभारंभ माँ की आराधना के साथ की गई इस हेतु देवियों की मूर्ति स्थापित कर उनका पूजन किया गया ।कन्या पूजन के साथ किया गया छोटी कन्या को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर उनका पूजन किया गया । सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था छात्र परिषद द्वारा की गई जिसमें वृहद पंडाल बनाकर सजावट की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम संचालक किरण शर्मा प्राचार्य दीपशिखा तिवारी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ ।