संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कैसे रखें ऋषि पंचमी का व्रत...? जाने पूजन विधि और कथा...

चित्र
कैसे रखें ऋषि पंचमी का व्रत...? जाने पूजन विधि और कथा... ऋषि पंचमी पर महिलाएं सप्त ऋषियों की पूजा करती हैं और उनके आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। इन सप्त ऋषियों के नाम कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और वशिष्ठ है। आज यह ऋषी पंचमी व्रत मनाया जाऐगा। गूंज-ए-झाबुआ।  भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी मनाई जाती है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन अनजाने में हुई गलतियों से प्रायश्चित के लिए उपवास किया जाता है। ऋषि पंचमी पर महिलाएं सप्त ऋषियों की पूजा करती हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। इन सप्त ऋषियों के नाम कश्यप, अत्रि, भारद्वाज, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और वशिष्ठ है। इस साल ऋषि पंचमी का व्रत आज गुरुवार, 01 सितंबर को है। ऋषि पंचमी पर कैसे करें व्रत...? ऋषि पंचमी के दिन सूर्योदय से पहले स्‍नान कर लें और साफ-सुथरे हल्के पीले रंग के वस्‍त्र धारण करें। एक लकड़ी की चौकी पर सप्त ऋषियों की फोटो या विग्रह लगाएं और उनके सामने जल भरकर कलश रखें। सप्‍त ऋषि को धूप-दीपक दिखाकर पीले फल-फूल और मिठाई अर्पित करें. अब सप्त ऋषियों से अ...

उमा वाहिनी की पहल रंग लाई... ईकाे फ्रेंडली गणेश जी हुवें विराजमान...

ईको-फ्रेंडली गणेश हुवें अधिकांश घर में विराजमान, धर्मरक्षा दल के उमा वाहिनी की पहल रंग लाई ईको-फ्रेंडली गणेश हुवें अधिकांश घर में विराजमान, धर्मरक्षा दल के उमा वाहिनी की पहल रंग लाई... झाबुआ।  शहर  में धर्म रक्षा दल की उमा वाहिनी की सदस्य जैनिका साेलंकी द्वारा बच्चाें काे पर्यावरण संरक्षण को लेकर संदेश दिया हैं। कई कालाेनी में बच्चाें काे प्रशिक्षण देकर तैयार हुवें बच्चाें द्वारा तैयार हुवें मिट्टी के गणेशजी आज अपने घर विराजित किए है।            पीओपी से बनी मूर्तियों से जल प्रदूषित होने के साथ ही पर्यावरण के लिए भी खतरा होता है। ईको फ्रेंडली गणेश के रूप में मिट्टी के गणेश स्थापना को लेकर हर साल अभियान चलता है। जिसके लिए मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। ताकि अधिक से अधिक मिट्टी के गणेश बनाकर लोगों को ईको-फ्रेंडली गणेश मूर्ति स्थापना के लिए प्रेरित किया जा सके।

PWD के 5 इंजीनियराें का तबादला

चित्र
PWD विभाग के इंजीनियराें के तबादला आदेश जारी.. झाबुआ।  बीती देर रात्रि PWD में तबादला एक्सप्रेस ने अपनी दौड़ लगाई। राज्य सरकार नें 5 अधिवंताओ का  स्थान परिवर्तन कर इस तबादला एक्सप्रेस में सवार किया है। मध्यप्रदेश के जाे पांच इंजिनियर काे सवार किया है । वह मिल रही जानकारी के मुताबिक यह स्थान्तरण रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा नही है।                           राज्य सरकार ने लाेकनिर्माण विभाग के इंजीनियरों के तबादले आदेश जारी कर दिए हैं, इस सूची में 5 सब इंजीनियराें के स्थानांतरित आदेश है। इन तबादला हुवें 5 इंजीनियराें में से 4 काे प्रभारी एसडीओ का दायित्व साैंपा गया।                     यह है जारी आदेश की प्रति

झाबुआ की हर गली माेहल्लें में सजे पांडाल, आज बिराजेंगे विध्नहर्ता... हरेंगे विध्न...

चित्र
पंडाल तैयार, आज विराजेंगे गणपति, जगह-जगह प्राण प्रतिष्ठा, पूजन अनुष्ठान बप्पा की अगुवाई के लिए झाबुआ तैयार है। बुधवार को भगवान गणेश की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही विशेष पूजा अनुष्ठान होंगे। इसके लिए अलग-अलग समितियों ने अपनी विशेष तैयारी भी कर रखी है। झाबुआ। गणेशचतुर्थी पर विघ्नहर्ता गजानन की पूजा अर्चना शहर में आज गणेश जी के शुभ दिवस बुधवार से शुरू हो जाएगी। झाबुआ शहर के जगह-जगह लगे पंडालों में भगवान गणेश की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। साथ ही विशेष पूजन अनुष्ठान होंगे। इसके लिए शहर के कई इलाकों में देर रात तक तैयारी होती रही।

जीवन जीनें की शिक्षा का पाठ पढ़ाने वालें शिक्षक, स्वयं की जीवन लीला समाप्त करनें की प्रशासन काे चैतावनी...

चित्र
आत्मदाह की ओर शिक्षक का कदम   सेवानिवृत्त शिक्षक जयेन्द्र बैरागी 1 सिंतबर काे करेंगे कलेक्टर परिसर में आत्मदाह... ईमानदारी से संपूर्ण जीवन शिक्षा देने वाले शिक्षक दर-बदर ठाेकर खाकर.. तमाम काेशिश करने के बाद विफल हाेकर अब आत्मदाह करनें हाे चुके मज़बूर... स्वयं सुने इनकी जीवन व्यथा... क्या है वजह आत्मदाह करने की...?

पेटलावद की यातायात व्यवस्था बदहाल, जाम में फंसकर राहगीर हाेते परेशान

चित्र
पेटलावद में पार्किंग व ट्रेफिक व्यवस्था नही, दिन ब दिन जाम से बढ़ रही आफत... झाबुआ। पेटलावद शहर की यातायात व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। सड़कों पर अतिक्रमण और पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को नजर अंदाज करते हुये जनप्रतिनिधियों ने भी कभी कोई प्रयास नहीं किया जिसका खामियाजा शहर में आनेवाले ग्रामिणाें एवं नगर की जनता काे भुगतना पड़ रहा है। वहीं बात करे पुलिस विभाग की तो पुलिस कप्तान द्वारा यातायात व्यवस्था सुचारु करने हेतु अधिकांशत: निर्देश दिऐ जाते है किंतु किंतु निर्देश का पालन नही करने के चलते पेटलावद में ट्रेफिक व्यवस्था बद से बदतर हाेती जा रही है जिससे आऐं दिन जाम की स्थिती सुबह से ही निर्मित हाे जाती है।  शहर में पार्किंग न होने से जाम की समस्या बरकरार है। सड़कों के किनारे जहां-तहां आड़े तिरछे वाहनों के खड़े रहने से आवागमन व्यवस्था प्रभावित होती है। इन स्थानों पर लगता है जाम शहर में जाम की समस्या सबसे ज्यादा बस स्टेंड से रायपुरिया की तरफ जाने वाली सड़क पर रहती है। सबसे बड़ी मुश्किल पुराने बस स्टेंड एवं तहस...

पंचायत में हुवें भ्रष्टाचार काे लेकर विधायक वेंलसिंह भूरिया काे ग्रामिणाें ने दिया आवेदन।

चित्र
ग्राम पंचायत में हुवें भ्रष्टाचार से त्रस्त ग्रामिणाें ने एकजूट हाेकर विधायक काे दिया आवेदन... झाबुआ जिले के थांदला विधानसभा के अंतर्गत आनेवाली ग्राम पंचायत नरसिंह पाड़ा के लाेगाें व जनप्रतिनिधियाें नें आज मंगलवार काे एकजुट हाेकर पंचायत द्वारा हुवें भ्रष्टाचार काे लेकर विधायक विरसिंह भूरिया काे आवेंदन साैंपा।      आवेदन में ग्रामिणाें ने वर्ष 2007 से वर्तमान तक जो कार्य ग्रांम पंचायत नरसिंगपाड़ा में मंजूर हुवें, उसे कागज़ाे में पूर्ण बताकर लाखाें का गबन करने का गबन हाेने का आराेप लगाया है। इस आवेदन में गांव के लाेगाें ने बाताया की सीसी रोड मंजूर हुवें थे जाे कि मेन रोड़ से लेकर टीका के घर तक, नया तापड़ा फलिया में आंगनवाड़ी का निर्माण, पुलिया का निर्माण, सामुदायिक शौचालय जाे वर्तमान में भी अधूरा है जिसे कागजों पर पूर्ण हाेना बताकर उसकी लागत राशि का गबन हुआ है। इसी तरह के कहीं कार्य जो कि जमीन पर ना हाेकर कागजों पर पूर्ण बताकर शासन कि गांव के विकास हेतू आनेवाली धनराशी को स्वयं का विकास सरपंच-सचिव द्वारा कीया गया है। जिसको लेकर वर्तमान सरपंच गंगाराम म...

हरतालिका तीज़ आज... जाने संपूर्ण पुजा विधी एवं कथा...

चित्र
आज महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए और लड़कियां अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखेगी व्रत। संपूर्ण विधि एवं कथा... शिव पार्वती की पार्थिव मूर्ति का पूजन और कथा श्रवण करना हरितालिका तीज में उत्तम माना गया है। ऐसी मान्यता है कि माता पार्वती ने पति रूप में भगवान शिव को पाने के लिए हजारों वर्ष तक तपस्या की थी और भाद्र शुक्ल तृतीया को ही भोलेनाथ ने माता पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर उन्हें दर्शन दिया और उनसे वर मांगने को कहा। तभी देवी ने उन्हें पति रूप में अपने जीवन में आने का आग्रह किया। उसी समय से सनातन धर्म में सौभाग्यवती महिलाएं सौभाग्य की और अविवाहित कन्याएं मनोवांछित वर की प्राप्ति के लिए हरितालिका तीज का व्रत करती हैं। इस दिन स्त्रियों को शिव पार्वती के पार्थिव प्रतिमा का पूजन करने के लिए हाथ में जल अक्षत पुष्प आदि लेकर मन में ही शिव पार्वती का स्मरण करते हुए हरितालिका तीज पूजन का संकल्प करना चाहिए। इसके बाद मूर्ति को एक चौकी पर स्थापित करके उसके चारों तरफ केले के खंभे लगाने के बाद उसका षोडशोपचार या पंचोपचार पूजन करना चाहिए। हरतालिका  पूजाविधि पति...

निरीक्षक तेजमल पंवार का निधन

चित्र
कई थानाें में सेवाएं देने वाले सेवानिवृत्त तेमल पंवार के निधन से नगर में शाेक की लहर व्याप्त... तीन माह पूर्व शारीरिक स्वास्थ्य खराब हाेने के चलतें दाे वर्ष पूर्व स्वयं पुलिस सेवा से एच्छिक सेवानिवृत्ती लेने के पश्चात आज सोमवार को अहमदाबाद के निजी अस्पताल में उपचार के दाैरान निधन हाेने का समाचार मिलते ही नगर में शाेक की लहर छा गई। निरीक्षक तेजमल पंवार नें पुलिस प्रशासन में रहते हुवें धार, अलीराजपुर , मंदसौर , रतलाम एवं झाबुआ जिले में अपनी सेवाएं दे चुके है।  श्री पंवार रायपुरिया में स्वास्थ्य खराब हाेने के पश्चात भी काेराेना काॅल में पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा देनें पश्चात तत्कालिन पुलिस कप्तान नें स्वास्थ्य काे ध्यान में रखकर झाबुआ में यातायात प्रभारी का कर्तव्य साैंपा गया था पश्चात यातायात निरीक्षक रहते आपने संपूर्ण सेवा के दाे वर्ष पूर्व ही तीन माह पहले ही स्वेच्छिक सेवानिवृत्ती ले ली थी।  सहज, सरल, मिलनसार एवं धार्मिक व्यक्तित्व के धनी पंवार के उपचार के दाैरान निधन हाेने से जाने के चलते हर कोई स्तब्ध है। अंतिमयात्रा मंगलवार सुबह 9 बजे निजनिवास रामकृष्ण नगर से निक...