संदेश

अप्रैल, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

चित्र
भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें मुख्य रूप से नई ट्रांसफर पॉलिसी, ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट, और पराली जलाने पर सख्ती जैसे अहम निर्णय शामिल हैं। ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले 1 से 30 मई 2025 के बीच ही हो सकेंगे। इसके लिए 30 मई तक ई-ऑफिस पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग अपने हिसाब से ट्रांसफर नीति बना सकेंगे। नई नीति के अनुसार, मंत्री और प्रभारी मंत्री पदवार प्रतिशत के अनुसार तबादले कर सकेंगे।  200 पद तक - 20%, 201 से 1000 पद तक -15%, 1001 से 2000 पद तक - 10%, 2001 से अधिक पदों पर - 5% तक तबादले होंगे। पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई सरकार ने पराली जलाने पर सख्त कदम उठाए हैं। यदि कोई किसान पराली जलाता है तो उसकी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि एक साल के लिए रोक दी जाएगी और अगले वर्ष उसकी फसल की खरीदी नहीं होगी। महंगाई भत्ते...

मेघनगर फाटक बंद... 20 से 22 अप्रैल तक रास्ता बदलना पड़ेगा, रेलवे ने बताए ऑप्शन...

चित्र
झाबुआ। मेघनगर-थांदला रोड पर आने-जाने वालों के लिए ज़रूरी खबर है। रेलवे ने बताया है कि समपार फाटक नंबर 61/स्पेशल 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लेकर 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। वजह है ट्रैक और रोड की मेंटेनेंस। इस दौरान इस फाटक से कोई भी वाहन नहीं निकल पाएगा। ट्रैफिक का डायवर्शन किया गया है, ताकि रास्ता बंद होने से लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो। ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस और रेलवे स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।              अगर आप इस रास्ते से गुजरते हैं, तो ध्यान दें – आपको समपार फाटक नंबर 63/ए.आर.यू.बी. (मेघनगर गढ़ की तरफ) या फाटक नंबर 62/ए.आर.यू.बी. (शांतिनगर रोड की ओर) से जाना होगा।              रेलवे ने जनता से थोड़े सहयोग की उम्मीद जताई है और कहा है कि मेंटेनेंस का काम लोगों की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है।

झाबुआ में 19 अप्रैल को सुबह, इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी

चित्र
झाबुआ।  झाबुआ शहर के राजगढ़ नाका ग्रिड पर कार्य के कारण शनिवार, 19 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, झाबुआ शहर के सहायक यंत्री ने दी है। कार्य के दौरान जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, वे हैं: रामकृष्ण नगर, कलेक्टर कार्यालय, कलेक्टर निवास, गोपाल कॉलोनी, मोजीपाड़ा, दिलीप गेट राजबाड़ा, राधाकृष्ण मार्ग, एलआईसी, मैन मार्केट, नेहरू मार्ग, जिला अस्पताल, गेल, जिला जेल और इनके आसपास के जुड़े हुए क्षेत्र। कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी जाएगी।

मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री निर्मला भुरिया से की सौजन्य भेंट...

चित्र
झाबुआ। मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ झाबुआ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष, जिला सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों ने केबिनेट मंत्री माननीय सुश्री निर्मला भुरिया से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने मंत्री जी को गुलदस्ता भेंट किया तथा मिठाई खिलाकर अपनी नियुक्ति की खुशी साझा की। मंत्री निर्मला भुरिया ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई दी और कर्मचारी हित में सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने संघ के कार्यों को सराहा और सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मेड़ा, जिला सचिव आनंद वसुनिया, जुवान सिंह सेमलिया, रामलाल परमार, विकास पाल और रामसिंह मेड़ा सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

पत्रकारों का सब्र टूटा, झाबुआ में गरजा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ... 'कलम डाउन आंदोलन' की चेतावनी...

चित्र
झाबुआ में पत्रकारों का ऐतिहासिक धरना और 'कलम डाउन' की चेतावनी... झाबुआ। जिले में पत्रकारों के साथ हो रहे प्रशासनिक दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ सोमवार को जिलेभर के पत्रकारों ने जिला पत्रकार संघ के बैनर तले अम्बेडकर गार्डन में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिले के सभी ब्लॉकों और कस्बों से आए सैकड़ों पत्रकारों ने प्रशासन के खिलाफ एक स्वर में आवाज बुलंद करते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, प्रशासनिक अधिकारियों की टिप्पणियों पर माफी की मांग और पत्रकारों की गरिमा की रक्षा को लेकर अपनी मांगें रखीं। इस प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी का भी स्पष्ट समर्थन मिला। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान टिप्पणी बनी विवाद का कारण... धरने की पृष्ठभूमि उस वक्त बनी जब कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के झाबुआ दौरे के दौरान कलेक्टर द्वारा कहा गया कि "कौन क्या कर रहा है, हमें सब पता है," और पुलिस अधीक्षक ने टिप्पणी की कि "सबके इश्यू हैं।" इन बयानों को पत्रकारों ने धमकीपूर्ण और आपत्तिजनक मानते हुए तीखा विरोध जताया और प्रशासन से माफी की मांग की। वरिष्ठ पत्रकारों के तीखे तेवर... ...

झाबुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गंभीर अपराधों में लिप्त मलखान सहित 3 आराेपी गिरफ्तार

चित्र
झाबुआ। जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी मलखान और उसके दो साथियों को महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल को झाबुआ-मेघनगर रोड स्थित ग्राम पिपलिया में एक्सयूवी वाहन से दो बाइक सवारों को जान से मारने की नियत से टक्कर मार दी गई थी। आरोपियों ने टक्कर मारने के बाद वाहन को बाइक सवारों पर चढ़ाने का भी प्रयास किया और मौके से फरार हो गए। इस घटना की पृष्ठभूमि में एक पुरानी रंजिश बताई गई है, जिसमें फरियादी पक्ष की लड़की को भगाने का मामला शामिल है।        फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रमांक 96/2025, धारा 109(1), 296, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।        पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी पेटलावद श्री कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कल्याणपुरा एवं चौकी अंतरवेलिया की संयुक्त टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी। ...

झाबुआ आबकारी विभाग ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा, आराेपी फरार

चित्र
झाबुआ। जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज आबकारी विभाग झाबुआ की संयुक्त टीम ने ग्राम नाहरपुरा (तहसील राणापुर) में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लाख सड़सठ हजार रुपये से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा जप्त की। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुराने पंचायत भवन के पास स्थित एक मकान के पीछे खाली जगह में माउन्ट 6000 सुपर स्ट्रांग बियर के कुल 86 पेटी, यानी करीब 1032 बल्क लीटर शराब विधिवत रूप से जप्त की गई। आरोपी मौके से फरार हो गया, लेकिन उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) व 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है। यह कार्रवाई कलेक्टर नेहा मीना एवं संभागीय उड़नदस्ता इंदौर के उपायुक्त संजय तिवारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती बसंती भूरिया के मार्गदर्शन में की गई। जप्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 2,68,320 रुपये है। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की गई।            सहायक ज...

झाबुआ के प्रसिद्ध पहलवान सुशील वाजपेयी का निधन, नगर में शोक की लहर...

चित्र
अपने माेबाईल पर खबरें पाने के लिए इस पर क्लिक करके हमारे ग्रुप से जुड़े...  👈🏻👈🏻👈🏻 झाबुआ।  जिले के प्रतिष्ठित पहलवान और नगर पालिका झाबुआ में अग्नि शमन विभाग में पदस्थ सुशील वाजपेयी का आज हृदय गति रुकने से दुःखद निधन हो गया। वे वर्षों से जिले में न सिर्फ कुश्ती और शक्ति खेलों के क्षेत्र में योगदान दे रहे थे, बल्कि नगर की सुरक्षा व्यवस्था में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। सुशील वाजपेयी को झाबुआ का "आयरन मैन" कहा जाता था। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया। हाल ही में उन्होंने हैदराबाद में आयोजित विश्व स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उनके नेतृत्व और प्रशिक्षण से कई युवा खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की। उनकी असामयिक मृत्यु से झाबुआ में गहरा शोक छा गया है। नगर पालिका सहित खेल और सामाजिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उनके सहयोगी, शिष्य और झाबुआवासी उनकी सरलता, अनुशासन और प्रेरणादायक जीवन को नम आँखों से याद कर रहे हैं। गूज़-ए-झाबुआ टीम ईश्वर से प्रार्...