संदेश

भोपाल से जारी हुये आदेश.... मध्यप्रदेश से 22 सहायक आयुक्त के हुवें तबादले... झाबुआ के सहायक आयुक्त रवाना हुवें निवाड़ी... नयें सहायक आयुक्त हाेंगे पुन: एक बार गणेश भाबाेर...

चित्र
प्रदेश की राजधानी से जारी हुये आदेश में राजधानी से 22 जनजातीय कार्य विभाग के तबादले हुवें हैं । जिसमें झाबुआ जिले में सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य का भी है। आदेश के अनुसार प्रशांत आर्य का स्थानांतरण निवाड़ी में हाे चुका है, साथ ही झाबुआ के जनजातीय कार्य विभाग में गणेश भाबोर सहायक आयुक्त तत्काल प्रभाव से नियुक्त आदेश में हाे चुके है। वैसे यहां महत्व पुर्ण बात यह है कि, प्रत्येक अधिकारी जिले में आनें के पश्चात विभागीय तौर पर बैहद कार्य करतें है किंतु उनके अधिकांश कार्य कागज़ाें पर संपूर्ण प्रकिया अनुरूप ही सिमित रहते है। जमीन स्तर पर नहीं। जिले में जनजातीय विभाग एक ऐसा विभाग है जहां ट्राइबल के लिये बहुत से कार्य हेतू ढेराें बजट आता है। किंतु वो बजट आधे से ज्यादा कागज़ाे पर हाेकर हकीकत में विलुप्त हो जाते हैं । इसलिये सरकार को तबादले के बाद विभाग में किये गये भ्रष्टाचार की जांच भी जरुर करवाना चाहिये । बहरहाल , बोल कर भी न बोले और चुप रह कर , करवा ले वो वसुली । डी सी के आने के बाद और जाने के बाद जो खेल माया का फिर से खेला गया उसमें होस्टल अधीक्षकों का बहुत बड़ा योगदान ...

झाबुआ नगरीय निकाय परिणाम घाेषणा... कांग्रेस 7 वार्ड से खुश... वही भाजपा नें 9 वार्ड में परचम लहराया.... 2 वार्ड पर निर्दलीय के हाथ लगा दांव... बिगड़ सकता है समीकरण....

चित्र
झाबुआ नगरीय निकाय चुनाव की मत गणना समाप्त हाे चुकी है... परिणाम घाेषीत हाे चुके है... 7 सीट से विजय हाेकर कांग्रेस काे खुश हाेना पड़ रहा है... वही 9 सीट पर भाजपा का परचम फहराया है, जिससे भाजपा समर्थकाें द्वारा परिषद बनने का दावा कर दिया गया है... लेकिन हम आपकाे बता दे की झाबुआ में कुल 18 वार्ड है जिसमें 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नें बाजी मारकर झाबुआ का समीकरण बदल चुका है... जिससे अब कहां नही जा सकता की परिषद किस पार्टी की बनना है... लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा परिषद बना लेगी... क्यूंकि जाे 2 निर्दलीय प्रत्याशी है वह भाजपा के बागी उम्मीदवार थें... जिससे अनुमान लगाया जा सकता है.... फिलहाल दाेनाे पार्टी का प्रदर्शन ठीक-ठीक रहा है...  कांग्रेस काे मंथन करने की आवश्यकता है... वही भाजपा काे भी कुछ बाताें पर मंथन करना हाेगा जहां से दमदार चैहरे काे बागी बनना पड़ा इसके पीछे की प्रमुख वजह क्या रही...? फिलहाल दाेनाे पार्टी में जाेश देखा जा रहा है...

झाबुआ पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर झाबुआ नगरिय निकाय चुनाव की मतगणना प्रारंभ...

झाबुआ नगरीय निकाय चुनाव 27 सितंबर काे सपन्न हाेने के बाद आज सुबह 8:30 बजे से मतगणना की प्रकिया प्रांरभ हाे चुकी है। अब बस जल्द ही सभी पार्षदाें की किस्मत का पिटारा और जनता के मत का परिणाम हाेने वाला है। मतगणना प्रारंभ हाे चुकी है। मतगणना स्थल के बाहर समर्थक परिणाम हेतू निगाहें लगा बैठे है। हम सीधे आपतक पहूंचाऐंगे लाईव अपडेट।

कल्याणपुरा पुलिस के हाथ दाे दिन में ही आ गया माेटर चाेर...

चित्र
कल्याणपुरा पुलिस ने अंचल में खेताें से माेटर व स्टार्टर चोरी करने वाले चाेर का दाे दिन में ही राजफाश कर दिया।आरोपी के पास से विद्युत माेटरें व स्टार्टर बरामद कियें है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। कल्याणपुरा पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ा के कृषक ताेलिया पिता वीरसिंह एवं वाला भील नें मंगलवार 27 सितंबर काे प्रकरण दर्ज कराया था कि, उनके खेत पर सिंचाई में उपयाेग हाेने वाली विद्युत माेटर एवं स्टार्टर चाेरी हाे गई है। कृषकाें की फरियाद पर पुलिस नें धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करे जाने की रिपोर्ट दर्ज कर। नवागत पुलिस कप्तान अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वें के निर्देशन में तथा पेटलावद एसडीओपी सुश्री साेनू डाॅवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश रावत एवं स्टाॅफ नें मुखबीर तंत्र काे सक्रिय कर अज्ञात चाेंर की तलाश प्रारंभ की। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर संदेही आरोपी पकड़ा गया। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश पिता रणसिंह अमलियार उम्र 26 वर्ष निवासी खेड़ा के द्व...

अक्टूबर में 21 दिन बैंक, 15 दिन कलेक्ट्रेट में नहीं होगा काम... जल्द निपटा लें अपने बचे काम... स्कुली बच्चाें में भी उत्साह...

चित्र
वार-त्याैहार का दाैर प्रारंभ होते ही बच्चों के चेहरों पर छुट्टियों की भरमार के चलते जहां उल्लास है, वहीं बैंक से जुड़े कामों को लेकर आ सकने वाली दिक्कतों के कारण व्यापारियों और उद्योगपतियों में चिंता देखी जा सकती है। अक्टूबर के महीने में लगभग 21 दिन बैंक बंद रहेंगे, वहीं स्कूलों में भी 18 दिन के अवकाश मिलेंगे। अक्टूबर माह में नवरात्रि अष्टमी, नवमी पूजन, गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्याैहारों के उपलक्ष्य में छुट्टियों की भरमार रहेगी। स्कूलों में जहां तीन से छह अक्टूबर दशहरा का अवकाश घोषित किया गया है, वहीं 23 से 27 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश रहेगा, साथ ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भी घोषित अवकाश मिलेगा। इस तरह पूरे महीने 21 दिन छुट्टियों की बहार रहेगी, लेकिन बैंक भी बंद रहेंगे, जिसके चलते व्यापारियों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के जारी कैलेण्डर के अनुसार अक्टूबर माह में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे।               हालांकि मध्यप्रदेश में 5 दिन वर्किंग के कान्सेप्ट शुरू ह...

मेटरनिटी विभाग में तीसरी आंख बंद... नवजात शिशुओं की सुरक्षा राम भराेसें...

चित्र
झाबुआ जिला अस्पताल स्थित मेटरनिटी विभाग प्रबंधन सुरक्षा इंतजामों को लेकर साेता नज़र आया है। अस्पताल में शराब पीने, हंगामा करने और बाहरी लोगों का अनावश्यक प्रवेश तथा स्टाफ से अभद्रता सहित नवजात शिशुओं संबधिक कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। जिसके चलते इस दाैरान यदि काेई अप्रिय घटना घटीत हाेती है प्रशासन व पुलिस के लिए बड़ी चुनाैती बन सकता है। आईएसओ प्राप्त इस जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी विभाग में सुरक्षा इंतजामों के तहत यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जो दाे दिन से बंद हैं। जिनमें से अधिकांश कैमरे तो ऐसे हैं, जाे सुरक्षा की दृष्टी काे देखतें हुवें अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिला अस्पताल में कई ऐसी घटनाएं है जाे सिर्फ विभाग तक ही सिमीत हाे जाती है, वही कुछ कई घटनाएं सामने ताे आती है पर ठाेस तथ्य के अभाव में ऊजागर नही हाे पाती है। जिसके लिहाज़ से भी तीसरी आंख अत्यंत जरूरी है, जाे 24 घंटे वहां की हर गतीविधियाें पर नज़र रखकर उसे सुरक्षीत कैद करता है। सुचना दे दी गई है... कैमरे कल से बंद है जिसे चालू करवाने के लिए आज व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से संबधित अवगत...

नवागत पुलिस कप्तान नें ग्रहण किया पदभार... जनता का विश्वास पहली प्राथमिकता... कानून व्यवस्था को शहर व जिले में बेहतर बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए..

चित्र
झाबुआ जिले के नवागत पुलिस कप्तान अगम जैन ने आज बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय में पुलिस महकमे के अधिकारियों ने नवागत एसपी का स्वागत किया। विभागीय चार्ज लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपी जैन ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का परिचय लेकर कानून व्यवस्था को शहर व जिले में बेहतर बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पुलिस की सहायता सहज और पारदर्शी तरीके से पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर जिले में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों में पुलिस आम जनता के काम आए यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। थाने में आने वाली हर शिकायत सुनी जाएगी। आम जनता को न्याय मिले और उसकी समस्या का समाधान हो इस पर फोकस रहेगा। शासन और पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार एक आरक्षक से लेकर एसपी तक का कर्तव्य है कि वे मंशानुरूप अपना दायित्व निभाये। उन्होंने कहा कि लॉ-इन-आर्डर पहली प्राथमिकता तो है ही साथ ही आमजन का विश्वास जितना महत्वपूर्ण है। एसपी जैन ने कहा कि संगठित क्रिमिनल को लेकर...