संदेश

जिसे दिया था दिल, वही बन बैठा कातिल, पैसे़ के लेन-देन के बदले महिला को दी दर्दनाक मौत

झाबुआ। कभी मोहब्बत के बदले दर्दनाक मौत मिलेगी, ऐसा एक प्रेमिका ने सोचा भी नहीं होगा। पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। खुलासा होने पर पता चला कि पूर्व प्रेमी ने पैसे़ कि लेनदेन बदले प्रेमिका को मौत को घाट उतार दिया। थाना थांदला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नवापाडा खवासा नगारी रोड़ वन विभाग के जंगल के पास एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना थाना थांदला पर प्राप्त हुई, थांदला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे अज्ञात लाश की पहचान आसपास के लोगो द्वारा कविता बेवा प्रकाश मैंड़ा निवासी बोरवा हाल मुकाम मुसाखेडी इंदौर की होना पाया गया। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुऐ मौके पर प्राथमिक जांच की गई। मामला महिला संबंधित होने से तुरंत मामले को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। पुलिस कप्तान अगम जैन द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतू एक टीम गठीत की गई। जिसका नेतृत्व एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी द्वारा किया गया एवं 48 घंटे में आरोपी मृतिका के पूर्व प्रेमी देवचंद पिता पांगला गरवाल निवासी भमरिया को पुलिस ...

मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चित्र
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना होना है, जिसके चलते जिले के तीन विधानसभा थांदला, पेटलावद एवं झाबुआ का मतगणना स्थल पाॅलिटेक्निक काॅलेज, झाबुआ रहेगा।  मध्यप्रदेश सहित जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना 3 दिसंबर को होना है, जिले की तीनों विधानसभा हेतु मतों की गणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जावेगी। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में मतगणना संबंधी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को दिए गए दायित्वों पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा मतगणना दल प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर एवं सहयोगी अधिकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा को मतगणना दलों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मतगणना स्थल की व्यवस्था, ईवीएम एवं अन्य सामग्री की सीलिंग हेतु प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार से की गई तैयारी के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सारणीकरण (मैनुअल)...

फोन लगाओं और बाल विवाह रूकवाओं...

चित्र
गूज़-ए-झाबुआ। बाल विवाह रोकने के उदेश्य से शासन द्वारा तमाम जनजागरूकता अभियान चलायें जाते है, इसी तारतम्य में बाल विवाह रोकथाम हेतू झाबुआ जिले के तमाम एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है, जहा पर कॉल करके बाल विवाह के सम्बन्ध में सूचना दे सकते है।   बाल विवाह रोकथाम अभियान 2023 के अन्तर्गत समस्त एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजनाओं में स्थापित किए गए कन्ट्रोल रूम 21 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2024 तक नियमित प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है जहां पर संबंधित कर्मचारी को बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएगे तथा परियोजना अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय को अवगत कराएगे। जिसके पश्चात संबधित अधिकारी विवाह स्थल पर पहुंचकर बाल विवाह की शिकायत का निराकरण करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ। विधानसभा चुनाव की मतदान प्रकिया समाप्त होने के पश्चात, मतगणना से पूर्व झाबुआ कलेक्टर ने वार स्ट्रांग रूम के बाहर पारदर्शिता बनाऐं रखने हेतू सीसीटीवी के माध्यम से एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की।   विधानसभा चुनाव की मतदान प्रकिया दिनांक 17 नवंबर को पूर्ण होने के पश्चात, ईवीएम शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बनाए गए विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में रखी गई है। जिसका औचक निरीक्षण मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा द्वारा किया गया।                  कलेक्टर द्वारा ईवीएम की सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंध, जिसमें स्ट्रांग रूम के बाहर एवं परिसर में सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, सुरक्षाबलों की व्यवस्था के साथ-साथ विजिटर पंजी का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता बरतते हुए स्ट्रांग रूम के बहार लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के दृश्य एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कॉलेज के गेट पर देखने की व्यवस्था की गई है।                 निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता प्रजा...

सहायक आयुक्त ने किया आकस्मिक निरीक्षण

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ। जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त निशा मेहरा द्वारा आज आकास्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पायें जाने पर उचित कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सहायक आयुक्त निशा मेहरा द्वारा जिले के शासकीय उ.मा.वि. भगोर में आकस्मिक निरीक्षण करते हुए आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम सुधार हेतु आवश्यक निर्देश छात्र-छात्राओं एवं विषय शिक्षकों को प्रदान किए गये। साथ ही उन्होंने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता भी देखी तथा बच्चों को पूरी तरह से निपुण करने के आदेश दिए एवं जिन छात्र छात्राओं का तिमाही परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा उनके ऊपर विशेष ध्यान देने हेतू निर्देश शिक्षकों को दिए।           निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त ने शौचालय, पानी की व्यवस्था सहित, विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया।            इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त मेहरा द्वारा जनजातीय सीनियर बालक छात्रवास, भगोर व कन्या आश्रम, संदला तथा बालक आश्रम, संदला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक एवं अधिक्षिका अनुपस्थि...

दिल्लगी के साथ, अवैध शराब की गुजरात जा रही खेप पकड़ाई...

चित्र
  गूज़-ए-झाबुआ। जिले के कालीदेवी थाना पुलिस को गुजरात की ओर ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल हुई। जब्त समस्त माल की किमत 40 लाख से अधिक बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा आयशर वाहन क्रमांक एम.पी.13 जी.बी.5443 राजगढ़ कि तरफ से गुजरात की ओर जा रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अगम जैन, अति. पुलिस अधीक्षक पी.एल. कुर्वे, एसडीओपी रुपरेखा यादव के निर्देशन में कालीदेवी पुलिस ने सूचना के आधार पर राजगढ़ से गुजरात की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर कालीदेवी बस स्टेण्ड पर उक्त आयशर को रोका, आयशर वाहन चालक अंतर पिता मोहनलाल सिसोदिया निवासी इंदौर से जब पूछताछ की गई तो वाहन में दिल्लगी मिठी सुपारी के बोरे होना बताया गया। मौजूद पुलिस फोर्स ने राहगीरों की मदद लेते हुवें सख्ती व बारीकी सें जब वाहन चैक किया तो दिल्लगी सुपारी के बोरियों के नीचें किंगफिशर स्ट्रांग बियर की खेप पाई गई।  पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई में 100 बोरी दिल्लगी मिठी सुपारी किमत 7 लाख एवं अंग्रेजी शराब किंगफिशर स्ट्रांग बियर की 370 पेटियां किमत 13 लाख 3...

3 दिनों तक शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, सभी शराब दुकाने बंद रहेंगी...

चित्र
झाबुआ समेत संपूर्ण मध्यप्रदेश में 17 नवंबर के दिन विधानसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सख्त हो गई है। इतना ही नहीं जिले में मतदान और मतगणना के लिए शुष्क दिवस यानी ड्राई डे घोषित कर दिया गया है। ऐसे में 3 दिनों तक मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसे में झाबुआ जिले की सभी शराब दुकाने बंद रहेंगी। आदेश जारी इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा ने आदेश जारी किए हैं। जो आदेश जारी किया गया है उसके मुताबिक, विधानसभा निर्वाचन के मतदान के 48 घंटे पूर्व से यानी आज शाम 6 बजे से 17 नवंबर को मतदान समाप्ति तक और उसके बाद 3 दिसंबर यानी मतगणना के दिन पूरे दिन के लिए सम्पूर्ण जिले में ड्राय डे रहेगा।