संदेश

क्या जब विद्यार्थी पहुंचेगे स्कूल, तब जारी हाेगा छुट्टी का आदेश। प्रशासन की लापरवाही पड़ सकती है भारी।

चित्र
झाबुआ में सिस्टम की सुस्ती विद्यार्थियों पर सकती है भारी। झाबुआ। जिले में आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश की मार विद्यार्थियों को सहनी पड़ेगी। मौसम विभाग ने पहले से ही जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग इसे गंभीरता से लेता नहीं दिखाई दे रहा है। स्कूलों में छुट्टी का आदेश अभी समाचार लिखे जाने तक भी जारी नहीं किया गया है। ज्ञात हाे की पिछले वर्ष भी जब विद्यार्थी भीगते हुए स्कूल पहुंच गए थे और मौसम विभाग ने जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया था उसके पश्चात स्कुल में अवकाश का आदेश जारी किया गया था। जिसके चलते पालकाे एवं छात्राें काे असंमजस स्थिती के चलते मुश्किलाें का सामना करना पड़ा था।  इस बार भी माैसम विभाग द्वारा जारी भारी बरसात काे लेकर रेड अलर्ट के बावजूद यदि समय रहते आदेश जारी नहीं किया जाता है ताे, स्कुल के छात्राें एवं पालकाे में असंमजस की स्थिती बनेगी और परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

सीएम के आदेश हवा में क्यूँ उड़ है...? करोड़ो खर्च करने से स्वच्छ नहीं होगा शहर, अतिक्रमण मुक्त शहर से करो शुरुआत....

चित्र
  झाबुआ शहर अतिक्रमण की चपैट में है। शहर के हर चौक-चौराहों और गलियों में अतिक्रमण का जाल फैला हुआ है। आमजन परेशान है। फिर भी इन अतिक्रमणकारियों पर नगरीय प्रशासन मेहरबान है। चौड़ी गलिया अब सिकुड़ गई है। दुकानों के आगे भी और सामग्री पसर गई है।           साफ सफाई स्वच्छता के नाम पर करोड़ों खर्च करने से नगर स्वच्छ नहीं होग। नगर को स्वचछ करना है तो शुरूआत अतिक्रमण को हटाकर करना होगी। नगर हो या घर हो अनावश्यक जगह घेरकर रखने वाले सामान को जबतक हटाकर व्यवस्थित जगह नहीं किया जाता तब तक स्वच्छता नहीं होती। इसलिए स्वच्छता के नाम पर जेब भरने का काम नगरीय प्रशासन कर रहा है या स्वच्छता के नाम पर पैसों का दुरूपयोग हो रहा है यहीं सवाल आम जन के मन में उठता है। झाबुआ जिला मुख्यालय के हाल यह है तो झाबुआ जिले के बड़े गांव एवं ब्लॉक तथा तहसीलों के क्या हाल होगें यह इस बात से ही पता चलता है। अतिक्रमण मुहिम का नये सीएम बनते ही सीएम मोहन यादव आदेश जारी करते है। कई जिले जहां ईमानदार अधिकारी है, आदेश का पालन सख्ती से करते नज़र आते है जनप्रतिनिधी भी इस मुहीम मे सहयोग प्रदान कर रहे ...

मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने प्रारंभ की प्रशासनिक सर्जरी

चित्र
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पूर्व हुई शिवराज सरकार द्वारा प्रशासनिक जमावट कि, अब विधानसभा चुनाव के पश्चात नये मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने अपने स्तर से प्रशासनिक सर्जरी करना प्रारंभ कर दिया है। इस प्रशासनिक सर्जरी के पीछे आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी जमावट की नजर से देखा जा सकता है। मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री द्वारा तबादलें का सिलसिला प्रारंभ होते ही पहले जनसंपर्क आयुक्त और मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के एमडी मनोजसिंह को हटाकर उन्हे मध्य प्रदेश शासन का अपर सचिव बनाकर जनसंपर्क सचिव विवेक पोरवाल को बनाया गया तथा मेट्रो रेल काॅरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को सौंपा गया।  अब उसके बाद आज देर रात एक सूची जारी हुई है जिसमें मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी तबादला पत्र कमांक इ-1/249/2023/5/एक भोपाल दिनांक 21 दिसंबर 2023 के अनुसार अलग-अलग जिले से 8 आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी हुआ है। भोपाल मंत्रालय के गलियारों से विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार मंत्रीमंडल का गठन होने के बाद झाबुआ जिले में भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की जावेंगी।...

जिसे दिया था दिल, वही बन बैठा कातिल, पैसे़ के लेन-देन के बदले महिला को दी दर्दनाक मौत

झाबुआ। कभी मोहब्बत के बदले दर्दनाक मौत मिलेगी, ऐसा एक प्रेमिका ने सोचा भी नहीं होगा। पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया। खुलासा होने पर पता चला कि पूर्व प्रेमी ने पैसे़ कि लेनदेन बदले प्रेमिका को मौत को घाट उतार दिया। थाना थांदला क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नवापाडा खवासा नगारी रोड़ वन विभाग के जंगल के पास एक अज्ञात लाश मिलने की सूचना थाना थांदला पर प्राप्त हुई, थांदला पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे अज्ञात लाश की पहचान आसपास के लोगो द्वारा कविता बेवा प्रकाश मैंड़ा निवासी बोरवा हाल मुकाम मुसाखेडी इंदौर की होना पाया गया। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुऐ मौके पर प्राथमिक जांच की गई। मामला महिला संबंधित होने से तुरंत मामले को पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया। पुलिस कप्तान अगम जैन द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी रविन्द्रसिंह राठी के नेतृत्व में हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतू एक टीम गठीत की गई। जिसका नेतृत्व एसडीओपी रविन्द्रसिंह राठी द्वारा किया गया एवं 48 घंटे में आरोपी मृतिका के पूर्व प्रेमी देवचंद पिता पांगला गरवाल निवासी भमरिया को पुलिस ...

मतगणना की तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चित्र
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना होना है, जिसके चलते जिले के तीन विधानसभा थांदला, पेटलावद एवं झाबुआ का मतगणना स्थल पाॅलिटेक्निक काॅलेज, झाबुआ रहेगा।  मध्यप्रदेश सहित जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना 3 दिसंबर को होना है, जिले की तीनों विधानसभा हेतु मतों की गणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जावेगी। इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में मतगणना संबंधी नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को दिए गए दायित्वों पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर द्वारा मतगणना दल प्रशिक्षण प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेखा राठौर एवं सहयोगी अधिकारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग निशा मेहरा को मतगणना दलों के प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मतगणना स्थल की व्यवस्था, ईवीएम एवं अन्य सामग्री की सीलिंग हेतु प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती आशा परमार से की गई तैयारी के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सारणीकरण (मैनुअल)...

फोन लगाओं और बाल विवाह रूकवाओं...

चित्र
गूज़-ए-झाबुआ। बाल विवाह रोकने के उदेश्य से शासन द्वारा तमाम जनजागरूकता अभियान चलायें जाते है, इसी तारतम्य में बाल विवाह रोकथाम हेतू झाबुआ जिले के तमाम एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजनाओं में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है, जहा पर कॉल करके बाल विवाह के सम्बन्ध में सूचना दे सकते है।   बाल विवाह रोकथाम अभियान 2023 के अन्तर्गत समस्त एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजनाओं में स्थापित किए गए कन्ट्रोल रूम 21 नवम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2024 तक नियमित प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। कन्ट्रोल रूम में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है जहां पर संबंधित कर्मचारी को बाल विवाह से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर परियोजना अधिकारी को अवगत कराएगे तथा परियोजना अधिकारी त्वरित कार्यवाही कर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कार्यालय को अवगत कराएगे। जिसके पश्चात संबधित अधिकारी विवाह स्थल पर पहुंचकर बाल विवाह की शिकायत का निराकरण करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो चुका है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ। विधानसभा चुनाव की मतदान प्रकिया समाप्त होने के पश्चात, मतगणना से पूर्व झाबुआ कलेक्टर ने वार स्ट्रांग रूम के बाहर पारदर्शिता बनाऐं रखने हेतू सीसीटीवी के माध्यम से एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की।   विधानसभा चुनाव की मतदान प्रकिया दिनांक 17 नवंबर को पूर्ण होने के पश्चात, ईवीएम शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में बनाए गए विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में रखी गई है। जिसका औचक निरीक्षण मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा द्वारा किया गया।                  कलेक्टर द्वारा ईवीएम की सुरक्षा हेतु किए गए प्रबंध, जिसमें स्ट्रांग रूम के बाहर एवं परिसर में सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, सुरक्षाबलों की व्यवस्था के साथ-साथ विजिटर पंजी का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शिता बरतते हुए स्ट्रांग रूम के बहार लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के दृश्य एलईडी स्क्रीन के माध्यम से कॉलेज के गेट पर देखने की व्यवस्था की गई है।                 निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकिता प्रजा...