संदेश

तेज़ आंधी-तूफान ने बाबा देव परिसर में मचाई तबाही, टिन शेड उड़े, दुकानें हुई क्षतिग्रस्त...

चित्र
झाबुआ। जिले के सामोई में ऊँची पहाड़ी पर स्थित जनजातीय समाज के आस्था केंद्र बाबा देव में शनिवार की शाम अचानक आई तेज़ आंधी, तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचा दी। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में कोई जनहानि नहीं हुई। शनिवार शाम क़रीब 4 बजे आई तेज़ हवा और बारिश के कारण परिसर में मौजूद कई दुकानों के टिन शेड उड़ गए। मलबे के नीचे कुछ गाड़ियाँ दब गईं, जिससे उन्हें मामूली नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर बिखरा मलबा, टेढ़े हुए खंभे और क्षतिग्रस्त दुकानें तबाही की गवाही दे रहे हैं। आपको बता दें कि बाबा देव में शनिवार और रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। लोग अपनी आस्था और मन्नतों को लेकर यहाँ बड़ी संख्या में पहुँचते हैं। घटना के समय भी श्रद्धालुओं की अच्छी-खासी भीड़ मौजूद थी, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जिसे कुदरत का करिश्मा ही कहा जा सकता है।

झाबुआ में SDM के सरकारी निवास पर दमकल वाहन से पानी की टंकी काे भरवाया गया, पहले भी सामने आ चुका है ऐसा मामला...

चित्र
शासकीय संसाधनों का निजी इस्तेमाल... झाबुआ ( ऋतिक विश्वकर्मा)।  प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का एक गंभीर मामला झाबुआ से सामने आया है। झाबुआ के वर्तमान एसडीएम भास्कर गाचले के ऑफिसर कॉलोनी स्थित शासकीय बंगले में आज नगर पालिका परिषद झाबुआ की दमकल वाहन द्वारा जलापूर्ति की गई। यह दृश्य सुबह 11:42 बजे गूंज़-ए-झाबुआ द्वार साफ तौर पर देखा गया, जिसमें दमकल वाहन अधिकारी के परिसर में खड़ा होकर पानी की टंकी भरता दिखा।  दमकल वाहन की तैनाती आमतौर पर अग्निशमन जैसी आपात स्थितियों के लिए की जाती है, लेकिन यहां इसका उपयोग एक सरकारी अधिकारी के निजी निवास पर घरेलू जलापूर्ति के लिए किया गया — यह न केवल गंभीर अनियमितता है, बल्कि सार्वजनिक संसाधनों के प्रति गैरजिम्मेदाराना रवैये का उदाहरण भी है। स्थानीय लोग बोले “आग लग जाए तो दमकल कहाँ होगी...?” इस दृश्य को देखकर वहां से गुजर रहे नागरिकों ने आश्चर्य और नाराजगी जताई। एक राहगीर ने व्यंग्य में कहा, " अब घर की टंकी भरवाने के लिए भी दमकल आ रही है, अगर शहर में कहीं आग लग जाए तब क्या होगा...? " एक अन्य व्...

झाबुआ जिले के पेटलावद में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत, 13 गंभीर घायल

चित्र
झाबुआ। जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब एक बजे ग्राम पत्थरपाड़ा के पास हुआ, जब इंदौर से उज्जैन होते हुए अहमदाबाद-राजकोट जा रही यात्री बस (क्रमांक MP 09 PA 0271) अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने से तीन यात्री — मोहम्मद आरिफ पिता अब्दुल रऊफ, उनकी पत्नी फरजाना (दोनों निवासी जमालपुर, अहमदाबाद, गुजरात) और अमन पिता वीरेंद्र यादव (निवासी सिवनी) — बस के नीचे दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं, 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से पेटलावद अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। राहत कार्य में प्रशासन और स्थानीय लोगों ने दिखाई तेजी... हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा और चौकी प्रभारी सारंगी दीपक देवरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी मशीनों, एक क्रेन और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बस को हटाकर मृतकों के शव निकाले गए। राहत कार्य में एसडीओपी पेटलावद कमल...

तेज आंधी और बारिश ने झाबुआ में मचाई तबाही, नगर पालिका और एमपीईबी टीम जुटी राहत कार्यों में...

चित्र
झाबुआ। सोमवार शाम को झाबुआ शहर में तेज आंधी के साथ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। आंधी के चलते शहर के प्रमुख मार्गों जैसे कॉलेज रोड, बाबेल कंपाउंड, ऑफिसर कॉलोनी, बालाजी मंदिर, वन विभाग क्षेत्र और राजगढ़ नाका सहित कई स्थानों पर पेड़ धराशायी हो गए। तेज हवाओं के कारण शहरभर में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए एमपीईबी (मध्य प्रदेश विद्युत मंडल) झाबुआ की पूरी टीम देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत में जुटी रही। प्रमुख मार्गों पर गिरे पेड़ों को हटाने के लिए नगर पालिका का अमला भी देर रात तक सक्रिय रहा। नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार के प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और अमले के साथ मिलकर राहत कार्यों में सहयोग करते दिखाई दिए, ताकि यातायात व्यवस्था शीघ्र सामान्य की जा सके।          शहरवासियों को भी कई जगहों पर असुविधा का सामना करना पड़ा, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से हालात तेजी से सामान्य हुवें।

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में ट्रांसफर पॉलिसी को मंजूरी, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

चित्र
भोपाल। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें मुख्य रूप से नई ट्रांसफर पॉलिसी, ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट, और पराली जलाने पर सख्ती जैसे अहम निर्णय शामिल हैं। ट्रांसफर पॉलिसी को मिली मंजूरी अब सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले 1 से 30 मई 2025 के बीच ही हो सकेंगे। इसके लिए 30 मई तक ई-ऑफिस पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। विभाग अपने हिसाब से ट्रांसफर नीति बना सकेंगे। नई नीति के अनुसार, मंत्री और प्रभारी मंत्री पदवार प्रतिशत के अनुसार तबादले कर सकेंगे।  200 पद तक - 20%, 201 से 1000 पद तक -15%, 1001 से 2000 पद तक - 10%, 2001 से अधिक पदों पर - 5% तक तबादले होंगे। पराली जलाने पर कड़ी कार्रवाई सरकार ने पराली जलाने पर सख्त कदम उठाए हैं। यदि कोई किसान पराली जलाता है तो उसकी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि एक साल के लिए रोक दी जाएगी और अगले वर्ष उसकी फसल की खरीदी नहीं होगी। महंगाई भत्ते...

मेघनगर फाटक बंद... 20 से 22 अप्रैल तक रास्ता बदलना पड़ेगा, रेलवे ने बताए ऑप्शन...

चित्र
झाबुआ। मेघनगर-थांदला रोड पर आने-जाने वालों के लिए ज़रूरी खबर है। रेलवे ने बताया है कि समपार फाटक नंबर 61/स्पेशल 20 अप्रैल की सुबह 6 बजे से लेकर 22 अप्रैल की रात 12 बजे तक बंद रहेगा। वजह है ट्रैक और रोड की मेंटेनेंस। इस दौरान इस फाटक से कोई भी वाहन नहीं निकल पाएगा। ट्रैफिक का डायवर्शन किया गया है, ताकि रास्ता बंद होने से लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो। ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस और रेलवे स्टाफ की तैनाती भी की जाएगी।              अगर आप इस रास्ते से गुजरते हैं, तो ध्यान दें – आपको समपार फाटक नंबर 63/ए.आर.यू.बी. (मेघनगर गढ़ की तरफ) या फाटक नंबर 62/ए.आर.यू.बी. (शांतिनगर रोड की ओर) से जाना होगा।              रेलवे ने जनता से थोड़े सहयोग की उम्मीद जताई है और कहा है कि मेंटेनेंस का काम लोगों की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है।

झाबुआ में 19 अप्रैल को सुबह, इन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी

चित्र
झाबुआ।  झाबुआ शहर के राजगढ़ नाका ग्रिड पर कार्य के कारण शनिवार, 19 अप्रैल को सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। यह जानकारी मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, झाबुआ शहर के सहायक यंत्री ने दी है। कार्य के दौरान जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी, वे हैं: रामकृष्ण नगर, कलेक्टर कार्यालय, कलेक्टर निवास, गोपाल कॉलोनी, मोजीपाड़ा, दिलीप गेट राजबाड़ा, राधाकृष्ण मार्ग, एलआईसी, मैन मार्केट, नेहरू मार्ग, जिला अस्पताल, गेल, जिला जेल और इनके आसपास के जुड़े हुए क्षेत्र। कार्य पूर्ण होते ही विद्युत आपूर्ति दोबारा शुरू कर दी जाएगी।