संदेश

प्रभारी पुराण - झाबुआ में भ्रष्टाचार का बेलगाम रथ...

चित्र
ऋतिक विश्वकर्मा की कलम से   "प्रभारी पुराण..." झाबुआ के महिला बाल विकास विभाग में चल रही अनोखी लीला देखनी हो तो किसी फ़िल्मी मसालेदार कहानी की जरूरत नहीं, बस इस विभाग का हाल देख लीजिए। यहाँ वर्षों से "प्रभारी का राज" चल रहा है और मजे की बात यह है कि किसी को कोई फर्क भी नहीं पड़ता! आखिर फर्क क्यों पड़े...? जब "ऊपर" से सब सेटिंग हो, तो नीचे वाले भी चैन की नींद सो सकते हैं। प्रभारी का खेल - चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक... महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के गृह जिले में ही उनके विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ऐसे बेलगाम हैं जैसे बिना ब्रेक की गाड़ी। मंत्री महोदया के यहाँ इनकी "खास ट्यूनिंग" है, इसलिए ये अपनी धुन में मस्त रहते हैं। विभाग वर्षों से एक फुल-टाइम अधिकारी की बाट जोह रहा है, लेकिन यहाँ तो प्रभारी ही "अलादीन का चिराग" बने बैठे हैं - जो चाहो, कर लो... RTI...? वो क्या होता है...? आरटीआई यहाँ मजाक बन गई है। नियम-कानून को ऐसे ताक पर रखा गया है जैसे घर में पुराने कपड़े रखे जाते हैं - जब कोई पूछेगा, तभी देखेंगे। अधिकारी...

भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने खुद हटाया वाहन से हूटर...

चित्र
झाबुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। वीडियो में उन्होंने न सिर्फ लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की, बल्कि अपने ही चार पहिया वाहन से हूटर और सायरन हटाकर एक मिसाल भी पेश की। भानु भूरिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और अनावश्यक रूप से हूटर व सायरन जैसे उपकरणों का उपयोग न करें और यातायात नियमाें का पालन करें।                इस पहल की सोशल मीडिया पर भी सराहना की जा रही है। लोग इसे एक सकारात्मक संदेश मान रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इससे आमजन में जागरूकता बढ़ेगी। प्रशासन भी लगातार लोगों से यातायात नियमों के पालन की अपील कर रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

डाक्टर कटारा की 'बेखुदी' का इलाज कौन करेगा...? बीएमओ की कुर्सी गई, साहब की टेंशन बढ़ी...

चित्र
डाक्टर साहब की 'कटार' और 'मिशन बीएमओ... ऋतिक विश्वकर्मा की कलम सें... पेटलावद में इन दिनों एक नई 'मेडिकल थ्रिलर' चल रही है, जिसका हीरो खुद को समझ रहे हैं डाक्टर सुरेश कटारा... जी हां, वही जो पहले बीएमओ हुआ करते थे, लेकिन उनकी ‘प्रेस्क्रिप्शन’ में इतनी गलतियां निकल आईं कि कलेक्टर साहिबा ने ‘डिस्पेंसरी’ से बाहर कर दिया।          अब हुआ यूं कि डाक्टर कटारा साहब को जैसे ही बीएमओ पद से ‘डिस्चार्ज’ किया गया, वो तिलमिला गए। वैसे ताे बीएमओ पद कोई ‘कोल्ड ड्रिंक’ नहीं है कि हाथ से छूट जाए और दूसरा ले आएं, लेकिन कटारा साहब ने इसे ‘पारिवारिक विरासत’ समझ लिया था। जैसे ही उनकी जगह डाक्टर अनिल राठौर की ‘नियुक्ति’ हुई, कटारा साहब का ‘ब्लड प्रेशर’ हाई हो गया। फिर क्या था, उन्होंने अपने ‘डाक्टर गैंग’ के साथ कलेक्टर साहिबा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।               अब पेटलावद में ऐसा माहौल बन गया कि जहां देखो वहां 'कटारा चर्चा'। पहले तो डाक्टर साहब को समझ नहीं आया कि क्या करें, लेकिन फिर उन्होंने ‘षड्यंत्र चिकित्सा’ अपनाने का फैसला किया।...

झाबुआ में आज चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर विशाल मशाल यात्रा

चित्र
झाबुआ। आज़ादी के महानायक चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर झाबुआ में राष्ट्र जागरण मंच के नेतृत्व में एक विशाल मशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा आज शाम 6 बजे नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी और शहीद स्मारक चौक पर श्रद्धांजलि सभा के साथ संपन्न होगी।          इस अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद सहित देश के वीर शहीदों को नमन किया जाएगा। आयोजन समिति ने नगरवासियों से बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल होने की अपील की है, ताकि आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके।          राष्ट्र जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि यह यात्रा देशभक्ति की भावना को जागृत करने और युवाओं को राष्ट्रभक्ति से जोड़ने का संदेश देगी।

कचरे से क्रांति तक - नपा झाबुआ द्वारा वेस्ट टू वेल्थ टीम की अनोखी श्रद्धांजलि, अनोखी कलाकृति के साथ...

चित्र
झाबुआ।  महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि के अवसर पर झाबुआ नगर पालिका की "वेस्ट टू वेल्थ" टीम ने शहीद स्मारक चौक पर एक अनोखी कलाकृति स्थापित की। प्लास्टिक की बेकार बोतलों, लकड़ी, पाईप, बाल्टी, ड्रम इत्यादि वेस्ट सामग्री से तैयार यह कलाकृति एक भारतीय सेना के टैंक की आकृति में बनाई गई है, जिस पर एक सैनिक भी सवार है। यह कलाकृति पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दे रही है।                इस कलाकृति के निर्माण में कमलेश जायसवाल, टोनी माल्या, सचिन कालिया, नितेश रमेश, कमलेश मुन्‍नू, महेश बाबूलाल, अर्जुन सोहन, विजय बाबूलाल और विजय धूलिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा।         गौरतलब है कि झाबुआ नगर पालिका की इस टीम की सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं। उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल चुकी है।         स्थानीय नागरिकों और प्रशासन ने इस पहल की सराहना की है। यह कलाकृति न केवल चंद्रशेखर आज़ाद को श्रद्धांजलि देने का अनोखा तरीका है, बल्कि स्वच्छता और कचरे के पुनः उपयोग...

चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

चित्र
झाबुआ। अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि पर आज झाबुआ के आज़ाद चौक पर जिला आज़ाद साहित्य परिषद और भाजपा नगर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।         कार्यक्रम के दौरान पूरा चौक "जब तक सूरज चाँद रहेगा, आज़ाद तेरा नाम रहेगा", "वंदे मातरम्" और "चंद्रशेखर आज़ाद अमर रहें" जैसे जोशीले नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद को नमन किया और राष्ट्रगान गाकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।              इस मौके पर नगर के वरिष्ठ नागरिक, व्यापारीगण, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान और उनके देशप्रेम को याद करते हुए युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।             कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। ...

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे, यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य

चित्र
उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई 2024 को सुबह 7 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। महाशिवरात्रि के अवसर पर उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में पंचगद्दीस्थल पूजा के बाद यह निर्णय लिया गया। 29 अप्रैल को बाबा केदार की डोली उखीमठ से रवाना होगी, जो 1 मई को केदारनाथ पहुंचेगी। उत्तराखंड सरकार ने तीर्थयात्रियों से ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। साथ ही, यात्रा के दौरान मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।