संदेश

भील सेना संगठन में नई नियुक्तियाँ, रासिंह मेड़ा बने झाबुआ जिला महामंत्री, मुकेश डिंडोर को रामा ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया...

चित्र
झाबुआ। धर्म की रक्षा और भील समाज के लिए विशिष्ट क्षेत्रों में भील समुदाय से संबंधित मुद्दों को लेकर, राजनीतिक प्रतिनिधित्व, सामाजिक न्याय और सांस्कृतिक के उद्देश्य से कार्यरत भील सेना संगठन द्वारा मंगलवार को दो महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियाँ की गईं। ग्राम छोटी करडावद के रायसिंह मेड़ा को संगठन का झाबुआ जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है, वहीं ग्राम बड़ी हीड़ी (कालीदेवी) के मुकेश डिंडोर को रामा ब्लॉक अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इन नियुक्तियों की घोषणा करते हुए झाबुआ जिला अध्यक्ष रवि भूरिया ने बताया कि संगठन ने हमेशा समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं को उचित मंच देने का कार्य किया है। उन्होने विश्वास जताया कि दोनों नियुक्त पदाधिकारी भीली संस्कृति व समाज की सेवा को और मजबूती देंगे। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोलू वसुनिया, गब्बर वासस्केल, कमलेश डामोर, सोनू, रायसिंह मेड़ा सहित संगठन के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाओं से स्वागत कर बधाई दी। भील सेना संगठन ने अपेक्षा की है कि दोनों कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के ...

एनएसयूआई ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, छात्रों को जबरन कार्यक्रम में भेजे जाने पर जताया विरोध...

चित्र
झाबुआ। आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने छात्रों के हित में मोर्चा खोलते हुए झाबुआ तहसीीलदार श्री डावर को एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता तहसील कार्यालय पहुंचे और एबीवीपी द्वारा छात्र-छात्राओं को जबरन स्थापना दिवस कार्यक्रम में भेजे जाने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को धमकाकर अपनी भीड़ बढ़ाने के लिए दबाव बनाया, जिससे कई छात्र डरे-सहमे रहे और उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई। एनएसयूआई ने चेताया कि यदि भविष्य में किसी छात्र-छात्रा के साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संगठन की होगी। एनएसयूआई ने मांग की कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और एफआईआर दर्ज की जाए। साथ ही, जिन छात्रावासों से छात्र-छात्राओं को जबरन कार्यक्रम में भेजा गया, वहां के अधीक्षकों और अधिकारियों पर भी उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नरवेश अमलियार के साथ एनएसयूआई के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

झाबुआ की मिण्डल पंचायत में घरवाली सरकार... पंचायत भवन वीरान... सरपंच का घर बना जनसेवा केंद्र... सचिव से मिलना हो तो सरकारी कार्यक्रम में पहुंचो...

चित्र
✍️ ऋतिक विश्वकर्मा (स्वतंत्र पत्रकार) झाबुआ जिले की मिण्डल ग्राम पंचायत में लोकतंत्र की बुनियादी इकाई ‘पंचायती राज’ इस कदर ध्वस्त हो चुका है कि जनता को अपने ही कामों के लिए पंचायत भवन नहीं, सरपंच के घर जाना पड़ता है। और सचिव से मिलने के लिए सरकारी कार्यक्रमों की तलाश करनी पड़ती है। यह पंचायत, जो जिला मुख्यालय से सटी हुई है - नगर पालिका की सीमा समाप्त होते ही प्रमुख मार्ग पर स्थित है - वहां हालात देखकर कोई भी सवाल कर सकता है कि क्या यही है स्वशासन...? ग्रामीणों की चुप्पी में डर है, और डर के पीछे दबाव... करीब 10-12 ग्रामीणों से जब बात की गई, तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा... जब से नई सरपंच बनी हैं, पंचायत तो जैसे ताले में ही चली गई है। कभी खुलती है तो बस किसी वीआईपी दौरे में। बाकी सारे काम सरपंच के घर जाकर कराने पड़ते हैं। नाम मत छापना, वरना सरपंच का बेटा और परिवार झगड़ने आ जाएगा। फिर हमारा काेई काम हाेगा ताे भी नहीं करेंगे... यह डर बताता है कि गांव में पारदर्शिता नहीं, बल्कि एक तरह की घरेलू तानाशाही हावी है। काम करवाना है...? तो सरपंच के घर जाइए... गांव के अधिकांश ...

दाे गर्भवती महिलाओं ने खोली विकास की पोल... गर्भ का दर्द नहीं, गांव की सड़क की पीड़ा बड़ी है... वायरल हुआ विडियो...

चित्र
यह दृश्य है भारत के उस दौर का, जिसे हम डिजिटल इंडिया, विकस‍ित भारत और आत्मनिर्भर राष्ट्र जैसे बड़े-बड़े नारों से जोड़ते हैं। लेकिन हकीकत इससे अलग और बेहद चुभती है - जहां दो गर्भवती महिलाएं अपने प्रसव पीड़ा से ज्यादा गांव की ज़रूरत को प्राथमिकता देते हुए सरकार से सड़क की भीख मांग रही हैं। सीधी जिले की महिला  लीला साहू ने एक बार फिर कैमरे के सामने आकर गुहार लगाई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो गर्भवती महिलाएं - जो खुद अस्पताल जाने की स्थिति में हैं - गांव के लिए सड़क की माँग करती दिखती हैं। न कोई राजनीतिक मांग, न किसी योजना का लाभ - सिर्फ इतना कि गांव में एंबुलेंस आ सके, ताकि प्रसव और बीमारियों के दौरान किसी की जान न जाए। वायरल हाे रही इस विडियो काे देखने के लिए लाल बटन पर क्लिक करें 🔴🔴🔴 वीडियो में लीला साहू सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और सरकार को सीधे कटघरे में खड़ा करती हैं। उन्होंने बताया कि महीनों पहले जब सड़क की माँग उठाई गई थी, तब सांसद ने 'जल्द बनेगी' कहकर भरोसा दिया था। लेकिन आज तक सड़क वही टूटी-फूटी पड़ी है। क्या कहते हैं सवाल - क्या 'डिजिटल...

पैसे, दवा और वादा - फिर सामने आई ईसाई बनाने की स्कीम... क्या झाबुआ के आदिवासियों की आस्था खरीदी जा रही है...?

चित्र
✍️ ऋतिक विश्वकर्मा, (स्वतंत्र पत्रकार) मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले झाबुआ में एक बार फिर धर्मांतरण का मुद्दा गरमा गया है। हर कुछ महीनों में सुलगते इस मुद्दे ने जुलाई की शुरुआत में ही प्रशासन, समाज और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस बार चर्चा का केंद्र बना है थांदला क्षेत्र का पाटडी गांव , जहां एक व्यक्ति ने खुलेआम यह बयान दिया कि गांव के सभी लोगों को ईसाई बनाना है - हर व्यक्ति को 10,000 और अन्य लाभ मिलेंगे। इस बयान ने ग्रामीणों के बीच न सिर्फ हलचल पैदा की, बल्कि हिंदू संगठनों को भी चौकन्ना कर दिया। मामला पुलिस के पास पहुँचा और अब जांच जारी है। धर्म बदलने की यह कैसी आजादी...? पिछले कुछ वर्षों में झाबुआ जिले के कई इलाकों से यह खबरें लगातार आ रही हैं कि लोगों को इलाज, शिक्षा, पैसा या फिर निजी समस्याओं का समाधान कराने के बहाने धर्म बदलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इनमें कई बार झोपड़ियों में गुपचुप प्रार्थना सभाएँ होती हैं, जिनका मकसद समाज सेवा के बजाय धर्मांतरण बताया जाता है। ठीक ऐसा ही मामला सामने आया 2023 में धामंदा गांव में, जहां एक परिवार ने 9 साल ब...

प्रदीप बस की टक्कर से युवक गंभीर घायल, पुलिस ने तुरंत पहुँचाकर कराया इलाज...

चित्र
झाबुआ/मेघनगर। सोमवार दोपहर लगभग 3:50 बजे मेघनगर-कल्लीपुरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार युवक को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक की पहचान मकन पिता बापू मेड़ा, उम्र लगभग 35 वर्ष, निवासी कल्लीपुरा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अपनी बाइक क्रमांक MP45HP7035 से कल्लीपुरा से मेघनगर की ओर जा रहा था, जबकि प्रदीप बस क्रमांक MP45P3555 झाबुआ की ओर तेज गति से आ रही थी। इसी दौरान सामने से बस ने बाइक को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक सड़क किनारे जा गिरा और उसके सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही मेघनगर पुलिस मौके पर पहुँची और बिना देरी किए घायल युवक को पुलिस वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेघनगर ले जाया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत युवक के परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसके बड़े भाई अमरसिंह पिता बापू सहित अन्य परिजन मौके पर पहुँच गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई थी। पुलिस ने स्थिति क...

उज्जैन मोहर्रम बवाल पर तह तक — रूट से हटे घाेड़े की एक चाल ने बिगाड़ी फिज़ा... पुलिस काे करना पड़ा लाठीचार्ज....

चित्र
उज्जैन। महाकाल की नगरी में मोहर्रम के 9वें दिन सीरत कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाला जा रहा था। प्रशासन ने रूट तय कर साफ हिदायत दी थी कि जुलूस केवल उन्हीं गलियों से गुजरेगा, जिसकी सहमति बैठक में दी गई थी। इसके बावजूद जुलूस ने अब्दालपुरा की ओर रुख किया। जुलूस के आगे चल रहे घोड़े को घुमाया गया... बैरिकेड तोड़ा गया... पुलिस ने विरोध किया, पर बात बिगड़ गई... पुलिस की तैयारी और कार्रवाई... जीवाजीगंज थाना प्रभारी और बल मौके पर तैनात था। जैसे ही बैरिकेडिंग तोड़ी गई, बल ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। दो पुलिसकर्मी घायल हुए — जिन्हें अस्पताल भेजा गया। एफआईआर में नामजद... 1. इरफ़ान उर्फ़ लल्ला 2. मोइन 3. अतीक 4. अज़ीज़ 5. बबलू... और कुल 16 नाम। > एसपी प्रदीप शर्मा का बयान... CCTV फुटेज और साक्ष्य के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। घाेड़े की एक चाल ने बिगाड़ा महाकाल, विडियो देखने के लिए लाल बटन पर क्लिक करें... 🔴🔴🔴 CCTV फुटेज  प्रशासन ने मौके पर लगे कैमरों से फुटेज जब्त कर लिए हैं। इनमें साफ़ दिख रहा है, किसने बैरिकेड को धक्का दिया... किस...