संदेश

फ़रवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

संसार के अधिपति महादेव के विवाह में झूम उठे भक्त बाराती- सुरक्षा व्यवस्था संभालने पर सिविल डिफेन्स का किया मंदिर समिति ने स्वागत...

चित्र
शिवरात्रि पर भक्तों की भगवान भोलेनाथ के विवाह की दीवानगी ने सारे आसमान को भी अचंभित कर दिया। शिव भक्ति में रमे भक्त शिव पार्वती के लग्न को लेकर हर क्षण को उत्साह उमंग में रच रहे थे।               इसी उत्साह में विवेकानंद कॉलोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में भी शिव का माता पार्वती के साथ विवाह रचाया। जानकारी सांझा करते हुये उमापति महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज भाटी एवं पंडित द्विजेंद्र व्यास ने बताया कि, भक्तों ने विधिवत विवाह को रीतियों के साथ मनाया, गणेश पूजा, हल्दी, मेहंदी, माता पूजन, नृत्य नाटिका, और भजन संध्या का आयोजन कर विवाह को महत्त्वपूर्ण बनाया जिसने भी इस सूख को भोगा वह अभिभूत हुआ।                 शिव विवाह में समस्त गणों के साथ भक्तों ने चल समारोह निकला जो कि उमापति महादेव मंदिर से शुरू हुआ विवेकानंद कॉलोनी की गलियों में भ्रमण कर मरीमाता मंदिर से होते हुये सरस्वती स्कूल के समाने से लक्ष्मी नगर में प्रवेश कर नाचते-गाते बाराती हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुये पुन: उमापति महादे...

झाबुआ जिलें में एक के बाद एक घटना में तीन की माैत, सिलेंडराें में ब्लास्ट जारी

झाबुआ जिले के पेटलावद क्षेत्र में थांदला-बदनावर स्टेट मार्ग पर सारंगी के नजदीक एक के बाद एक दाे अलग-अलग दुर्घटनाओं में घटित तीन लाेगाें की माैत हाे गई व क्षेत्र में दशहत व्याप्त हाे गया है। सारंगी पुलिस चौकी अधिनस्थ क्षेत्र में एक और बड़ा हादसा सामने आया है। जिसमें केमिकल से भरा टैंकर ग्राम कतीजा पाड़ा के समीप पलटी खा जाने से एक व्यक्ति की टैंकर के नीचे दबने से मौत हाे जाने की खबर प्राप्त हाे रही है। आपको बता दें कि कुछ देर पहले ही सारंगी चौकी क्षेत्र में ही गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटी खा जाने से उसमें भरे सिलेंडराें में लगातार ब्लास्ट हो रहा है, वहीं पुन: चंद ही घंटों के भीतर यह एक दूसरा बड़ा हादसा हुआ है।

.गैस सिलेंडराें से भरा ट्रक पलटा, सिलेंडराें में लगी आग से ब्लास्ट, पूरे इलाके में मचा कोहराम, पांच किलाेमीटर का दायरा सील

चित्र
झाबुआ जिले कसारबड़ी के समीप LPG सिलेंडराें से भरा ट्रक रोड़ पर पलटी हाे गया। ट्रक पलटते ही अंदर भरें सिलेंडराें में आग लग गई और पूरा इलाका मिसाइल जैसे धमाके से दहल गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।  झाबुआ जिले के सारंगी गांव के समिपस्थ ग्राम में कसारबड़ी के निकट मुख्य मार्ग पर पेटलावद थाना क्षेत्र के सारंगी चाैकी के अंतर्गत आनेवाले गांव के पास LPG से भरा ट्रक थांदला-उज्जैन प्रमुख स्टेट मार्ग पर पलट गया। जिससे ट्रक में भरें गैस सिलेंडराें में आग लग जाने से सिलेंडर मिसाईल के भाती फटने लगें। जिससे क्षेत्र में बड़ी दहशत फैल गई। सूत्राें से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में सवार चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, किंतु पुलिस द्वारा काेई पुष्टी खबर लिखें जाने तक नही की गई है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा 5 किलोमीटर के दायराें में प्रमुख मार्ग पर बैरिकेट्स लगाकर आवागमन पर रोक लगा दी गई है। 

परिक्षा काल काे दृष्टीगत रखते हुवें, ध्वनीविस्तारक यंत्राें व डीजे पर लगा प्रतिबंध...

चित्र
झाबुआ। कलेक्टर रजनीसिंह के आदेश पर मार्च माह में बच्चों की एग्जाम और बोर्ड की तैयारी कर रहे बच्चों को ध्यान में रखते हुए ध्वनिविस्तारक यंत्र बजाने पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई । जिला दण्डाधिकारी रजनीसिंह ने जिले में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सेमेस्टर परीक्षा एवं बोर्ड परीक्षाएं वर्ष 2023 के परिपेक्ष्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने एवं लोक हित को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगाया है । किसी भी प्रकार से चल समारोहों में तेज गति के ध्वनि विस्तारक यंत्र ( डी . जे . साउण्ड ) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे । विशेष समारोह एवं कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद कमरे में अत्यंत मंद गति से प्रयोग में लाये जायेंगे। विशेष परिस्थितियों में समस्त अनुविभागीय अधिकारी , राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने अनुभाग क्षेत्र में आवश्यकतानुसार मंद ध्वनि से प्रचार - प्रसार में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की स्वीकृति देने हेतु अधिकृत किया गया है । आदेश का उल्लंघन करने पर उपयोग में लाये जा रहे ध्वनि विस्तारक यंत्र ...

आलीराजपुर जिलें में 17 ग्राम पंचायताें पर उपसरपंच के निर्वाचन 20 फरवरी काे

चित्र
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अलीराजपुर जिले के 6 जनपद पंचायतों 17 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच का निर्वाचन करवाने के लिये 20 फरवरी को सम्मिलन बुलाने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये गये है। विश्वसनीय सूत्राें से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले के विकासखण्ड कट्ठीवाड़ा की ग्राम पंचायत अकोला, साजनपुर, सुमन्यावाट, विकासखण्ड अलीराजपुर की ग्राम पंचायत रिछवी, विकासखण्ड सोण्डवा की ग्राम पंचायत सगवारा, बेसवानी, विकासखण्ड उदयगढ़ की ग्राम पंचायत सागोराटा, कालवाट, कानाकाकड़, आम्बी , कुंडलवासा, बयड़ा, कोल्याबयड़ा, विकासखण्ड भाभरा की ग्राम पंचायत मेढ़ा, छोटी फाटा, कीलाना और विकासखण्ड जोबट की ग्राम पंचायत बाज्याबयड़ा में उप सरपंच का निर्वाचन होगा।

संर्पदंश से पांच वर्षीय बच्चे की माैत...

चित्र
झाबुआ। कल्याणपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम भगाैर के खदेड़ा फलिया में रविवार शाम करीब 7 बजे घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय बालक याकुब पिता ईश्वर बारिया की माैत हाे गई। साेमवार काे पुलिस द्वारा बच्चें काे पाेस्टमार्टम हेतू झाबुआ जिला चिकित्सालय में लाया गया, पीएम के पश्चात शव परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया।              बच्चें के पिता ईश्वर बारिया व काका जुवानसिंह बारिया, कुमार बारिया ने बताया की बच्चा घर के बाहर शाम काे खेल रहा था, तभी उसे सांप नें कांट लिया। जब उन्हे पता चला की बच्चे काे सांप नें कांट लिया है ताे तत्काल निजी साधन से गुजरात के दाहाेद में ऊपचार हेतू ले गऐ किंतु बच्चें ने रास्ते में ही दम ताेड़ दिया। जब परिजन बच्चे काे लेकर दाहाेद अस्पताल पहूंचे ताे डाॅक्टर नें मृत घाेषित कर दिया। पश्चात शव काे घर लाकर इसकी सूचना संबधित थाने पर देकर रिपाेर्ट दर्ज करवाई गई।  जिसके पश्चात शव काे पाेस्टमार्टम हेतू जिला चिकित्सालय लाया गया, पाेस्टमार्टम के पश्चात शव पुलिस द्वारा परिजनाें के सुपुर्द कर दिया गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप

चित्र
झाबुआ। कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के गांव में अपनी साली के यहां शादी समाराेह में सम्मीलित हाेने गऐ युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद परिजन ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।                       मृतक के परिजनाें से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ जिले के ग्राम परवट निवासी दुलेसिंह पिता गाेपाल चाैहान उम्र 26 साल शनिवार काे अपनी पत्नी के साथ घर से निकलकर अपने ससुराल के लिए निकला, पत्नी की तबीयत खराब हाेने से युवक अपनी पत्नी काे उसके मायके ग्राम बिचाैली छाेड़कर, साली के यहां ससुर के साथ एक शादी में सम्मीलित हाेने गया था। शादी समाराेह से पुन: करीब रात काे 3-4 बजे युवक व ससुर बिचाैली घर पहूंचें। अगली सुबह जब पत्नी सुबह अपने पति काे नींद से जगाने का प्रयास किया ताे वह नहीं जागा। पश्चात युवक काे झाबुआ जिला चिकित्सालय उपचार हेतू लाया गया। जिसकी सूचना युवक के परिजनाें काे प्राप्त हुई। मृतक दुलेसिंह के परिजन जुवानसिंह बारिया, दलसिंह बारिया, बदिया पिता मड़िया चाैहान व मृतक का बड़ा भाई ...

मॉक ड्रिल से विद्यार्थियाें ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर...

चित्र
झाबुआ। जिले के कन्या शिक्षा परिसर रामा में 450 छात्राओं एवं बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा के 400 छात्रों तथा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामा में 482 छात्राओं  काे आपदा प्रबंधन कार्यशाला के दौरान बच्चों को मॉक ड्रिल के जरिए बताया गया कि आपदा के समय कैसे विषम परिस्थितियों से निपटा जा सकता है। साथ ही कैसे दूसरे को बचाने में मदद की जा सकती है। डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड झाबुआ शशिधर पिल्लई के निर्देशन में होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस वालेंटियर्स तथा एसडीईआरएफ की टीम व एवं स्कूल के लगभग 1200 से अधिक विद्यार्थियों ने आपदा प्रबंधन का सफल प्रदर्शन किया।   उन्होंने छात्रों को प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, सुनामी, बाढ़, आंधी तथा मानव निर्मित आपदाओं से निपटने और लोगों की सहायता करने के तरीके बताए। छात्रों को बताया गया कि बरसात के दिनाें में दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इसमें भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान भी हो सकता है। इन दुर्घटनाओं से निपटने के लिए छात्रों को आपदा प्रबंधन की जानकारी होनी जरूरी है। विद्यार्थियों को बताया गया कि आपद...

दुष्कर्म के आराेपी काे 20 वर्ष की सज़ा के साथ 10,000 का अर्थ दंड दिया...

चित्र
जिला मीडिया प्रभारी ( अभियोजन ) सुश्री सूरज वैरागी , एडीपीओ झाबुआ , ने बताया कि , फरियादी ने थाने पर रिपोर्ट लेखबद्ध करवाई कि , 10.02.2021 को उसकी बालिका उम्र करीबन 14 वर्ष की होकर कक्षा 8 वीं तक पढाई - लिखाई की है , वर्तमान में पढ़ाई नहीं कर रही है । 22.01.2021 को शाम करीब 7-8 बजे उसकी लड़की ने उसे बोला कि वह गांव में दुकान पर बिस्कीट लेने जा रही है , लड़की वापस नहीं आई तब लड़की की तलाश ग्राम चारणपुरा , गोपालपुरा , झावलिया , रलियावन आदि जगह की , साथ ही रिश्तेदारी में लड़की की तलाश करने पर कोई पता नहीं चला । उसे पता चला कि ग्राम मोईवागेली का गोविन्द पिता भैरु जाति कटारा भी उक्त घटना दिनांक से ही उसके घर पर नहीं है । शंका है कि गोविन्द ही बहला - फुसलाकर ले गया होगा । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया प्रकरण की गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण को जिले का जघन्य चिह्नित एवं सनसनीखेज घोषित करते हुए विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । विशेष न्यायाधीश ( मनोहरलाल पाटीदार ) पेटलावद , जिला झाबुआ द्वारा गोविन्द को दोषी पाते हुये ध...

ब्लैक की गैस पर चल रही झाबुआ के छत्रीचाैक की चाट चौपाटी

चित्र
झाबुआ। घरेलू गैस को बेहद जरूरी चीजों में मानते हुए सरकार ने इसके उपयोग को लेकर सख्त नियम बनाए हैं। गैस की टंकी यदि घरेलू है तो उसका व्यावसायिक उपयोग पूरी तरह अवैध और प्रतिबंधित है। मगर झाबुआ की शान कहलाने वाली छत्रीचाैक की चाट चौपाटी की सारी रौनक ब्लैक की गैस से ही सज रही है। गूंज-ए-झाबुआ ने देर शाम तक चौपाटी को स्कैन किया तो सामने आई कई गड़बड़ियां। शादियाें का सीजन शुरू हुआ नहीं कि गैस एजेंसियों ने 'मनमर्जी' की वेटिंग शुरू कर दी है। कनेक्शन देने में देरी के साथ ही सिलेंडर डिलीवरी में भी देरी की जा रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि शहरभर की अधिकतर दुकानों पर घरेलू गैस की टंकियों का व्यावसायिक उपयोग कर स्वाद परोसा जा रहा है। यूं तो ये सब शहर में पहले से हो रहा है, मगर शहर की शान मानी जानी वाले छत्रीचाैक चौपाटी पर भी ये धांधली जोरों पर है। पुलिस व प्रशासन के सामने पूरे बाजार में नियमों को आग में झोंककर घरेलू गैस से पूरी चौपाटी संचालित हो रही है। कहीं खुलेआम तो कहीं छुपाकर गौरतलब है कि छत्रीचाैक की इस चाट चौपाटी में 20 से अधिक दुकानें हर दिन चटपटे पकवान परोसती हैं। मगर इस...