संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भोपाल से जारी हुये आदेश.... मध्यप्रदेश से 22 सहायक आयुक्त के हुवें तबादले... झाबुआ के सहायक आयुक्त रवाना हुवें निवाड़ी... नयें सहायक आयुक्त हाेंगे पुन: एक बार गणेश भाबाेर...

चित्र
प्रदेश की राजधानी से जारी हुये आदेश में राजधानी से 22 जनजातीय कार्य विभाग के तबादले हुवें हैं । जिसमें झाबुआ जिले में सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य का भी है। आदेश के अनुसार प्रशांत आर्य का स्थानांतरण निवाड़ी में हाे चुका है, साथ ही झाबुआ के जनजातीय कार्य विभाग में गणेश भाबोर सहायक आयुक्त तत्काल प्रभाव से नियुक्त आदेश में हाे चुके है। वैसे यहां महत्व पुर्ण बात यह है कि, प्रत्येक अधिकारी जिले में आनें के पश्चात विभागीय तौर पर बैहद कार्य करतें है किंतु उनके अधिकांश कार्य कागज़ाें पर संपूर्ण प्रकिया अनुरूप ही सिमित रहते है। जमीन स्तर पर नहीं। जिले में जनजातीय विभाग एक ऐसा विभाग है जहां ट्राइबल के लिये बहुत से कार्य हेतू ढेराें बजट आता है। किंतु वो बजट आधे से ज्यादा कागज़ाे पर हाेकर हकीकत में विलुप्त हो जाते हैं । इसलिये सरकार को तबादले के बाद विभाग में किये गये भ्रष्टाचार की जांच भी जरुर करवाना चाहिये । बहरहाल , बोल कर भी न बोले और चुप रह कर , करवा ले वो वसुली । डी सी के आने के बाद और जाने के बाद जो खेल माया का फिर से खेला गया उसमें होस्टल अधीक्षकों का बहुत बड़ा योगदान ...

झाबुआ नगरीय निकाय परिणाम घाेषणा... कांग्रेस 7 वार्ड से खुश... वही भाजपा नें 9 वार्ड में परचम लहराया.... 2 वार्ड पर निर्दलीय के हाथ लगा दांव... बिगड़ सकता है समीकरण....

चित्र
झाबुआ नगरीय निकाय चुनाव की मत गणना समाप्त हाे चुकी है... परिणाम घाेषीत हाे चुके है... 7 सीट से विजय हाेकर कांग्रेस काे खुश हाेना पड़ रहा है... वही 9 सीट पर भाजपा का परचम फहराया है, जिससे भाजपा समर्थकाें द्वारा परिषद बनने का दावा कर दिया गया है... लेकिन हम आपकाे बता दे की झाबुआ में कुल 18 वार्ड है जिसमें 2 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नें बाजी मारकर झाबुआ का समीकरण बदल चुका है... जिससे अब कहां नही जा सकता की परिषद किस पार्टी की बनना है... लेकिन माना जा रहा है कि भाजपा परिषद बना लेगी... क्यूंकि जाे 2 निर्दलीय प्रत्याशी है वह भाजपा के बागी उम्मीदवार थें... जिससे अनुमान लगाया जा सकता है.... फिलहाल दाेनाे पार्टी का प्रदर्शन ठीक-ठीक रहा है...  कांग्रेस काे मंथन करने की आवश्यकता है... वही भाजपा काे भी कुछ बाताें पर मंथन करना हाेगा जहां से दमदार चैहरे काे बागी बनना पड़ा इसके पीछे की प्रमुख वजह क्या रही...? फिलहाल दाेनाे पार्टी में जाेश देखा जा रहा है...

झाबुआ पाॅलिटेक्निक काॅलेज पर झाबुआ नगरिय निकाय चुनाव की मतगणना प्रारंभ...

झाबुआ नगरीय निकाय चुनाव 27 सितंबर काे सपन्न हाेने के बाद आज सुबह 8:30 बजे से मतगणना की प्रकिया प्रांरभ हाे चुकी है। अब बस जल्द ही सभी पार्षदाें की किस्मत का पिटारा और जनता के मत का परिणाम हाेने वाला है। मतगणना प्रारंभ हाे चुकी है। मतगणना स्थल के बाहर समर्थक परिणाम हेतू निगाहें लगा बैठे है। हम सीधे आपतक पहूंचाऐंगे लाईव अपडेट।

कल्याणपुरा पुलिस के हाथ दाे दिन में ही आ गया माेटर चाेर...

चित्र
कल्याणपुरा पुलिस ने अंचल में खेताें से माेटर व स्टार्टर चोरी करने वाले चाेर का दाे दिन में ही राजफाश कर दिया।आरोपी के पास से विद्युत माेटरें व स्टार्टर बरामद कियें है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। कल्याणपुरा पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ा के कृषक ताेलिया पिता वीरसिंह एवं वाला भील नें मंगलवार 27 सितंबर काे प्रकरण दर्ज कराया था कि, उनके खेत पर सिंचाई में उपयाेग हाेने वाली विद्युत माेटर एवं स्टार्टर चाेरी हाे गई है। कृषकाें की फरियाद पर पुलिस नें धारा 379 भादवि के तहत अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करे जाने की रिपोर्ट दर्ज कर। नवागत पुलिस कप्तान अगम जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वें के निर्देशन में तथा पेटलावद एसडीओपी सुश्री साेनू डाॅवर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश रावत एवं स्टाॅफ नें मुखबीर तंत्र काे सक्रिय कर अज्ञात चाेंर की तलाश प्रारंभ की। विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर घेराबंदी कर संदेही आरोपी पकड़ा गया। जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश पिता रणसिंह अमलियार उम्र 26 वर्ष निवासी खेड़ा के द्व...

अक्टूबर में 21 दिन बैंक, 15 दिन कलेक्ट्रेट में नहीं होगा काम... जल्द निपटा लें अपने बचे काम... स्कुली बच्चाें में भी उत्साह...

चित्र
वार-त्याैहार का दाैर प्रारंभ होते ही बच्चों के चेहरों पर छुट्टियों की भरमार के चलते जहां उल्लास है, वहीं बैंक से जुड़े कामों को लेकर आ सकने वाली दिक्कतों के कारण व्यापारियों और उद्योगपतियों में चिंता देखी जा सकती है। अक्टूबर के महीने में लगभग 21 दिन बैंक बंद रहेंगे, वहीं स्कूलों में भी 18 दिन के अवकाश मिलेंगे। अक्टूबर माह में नवरात्रि अष्टमी, नवमी पूजन, गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्याैहारों के उपलक्ष्य में छुट्टियों की भरमार रहेगी। स्कूलों में जहां तीन से छह अक्टूबर दशहरा का अवकाश घोषित किया गया है, वहीं 23 से 27 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश रहेगा, साथ ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भी घोषित अवकाश मिलेगा। इस तरह पूरे महीने 21 दिन छुट्टियों की बहार रहेगी, लेकिन बैंक भी बंद रहेंगे, जिसके चलते व्यापारियों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के जारी कैलेण्डर के अनुसार अक्टूबर माह में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे।               हालांकि मध्यप्रदेश में 5 दिन वर्किंग के कान्सेप्ट शुरू ह...

मेटरनिटी विभाग में तीसरी आंख बंद... नवजात शिशुओं की सुरक्षा राम भराेसें...

चित्र
झाबुआ जिला अस्पताल स्थित मेटरनिटी विभाग प्रबंधन सुरक्षा इंतजामों को लेकर साेता नज़र आया है। अस्पताल में शराब पीने, हंगामा करने और बाहरी लोगों का अनावश्यक प्रवेश तथा स्टाफ से अभद्रता सहित नवजात शिशुओं संबधिक कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। जिसके चलते इस दाैरान यदि काेई अप्रिय घटना घटीत हाेती है प्रशासन व पुलिस के लिए बड़ी चुनाैती बन सकता है। आईएसओ प्राप्त इस जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी विभाग में सुरक्षा इंतजामों के तहत यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जो दाे दिन से बंद हैं। जिनमें से अधिकांश कैमरे तो ऐसे हैं, जाे सुरक्षा की दृष्टी काे देखतें हुवें अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिला अस्पताल में कई ऐसी घटनाएं है जाे सिर्फ विभाग तक ही सिमीत हाे जाती है, वही कुछ कई घटनाएं सामने ताे आती है पर ठाेस तथ्य के अभाव में ऊजागर नही हाे पाती है। जिसके लिहाज़ से भी तीसरी आंख अत्यंत जरूरी है, जाे 24 घंटे वहां की हर गतीविधियाें पर नज़र रखकर उसे सुरक्षीत कैद करता है। सुचना दे दी गई है... कैमरे कल से बंद है जिसे चालू करवाने के लिए आज व्हाट्सप ग्रुप के माध्यम से संबधित अवगत...

नवागत पुलिस कप्तान नें ग्रहण किया पदभार... जनता का विश्वास पहली प्राथमिकता... कानून व्यवस्था को शहर व जिले में बेहतर बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए..

चित्र
झाबुआ जिले के नवागत पुलिस कप्तान अगम जैन ने आज बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय में पुलिस महकमे के अधिकारियों ने नवागत एसपी का स्वागत किया। विभागीय चार्ज लेने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपी जैन ने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों का परिचय लेकर कानून व्यवस्था को शहर व जिले में बेहतर बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पत्रकारों से चर्चा में कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के साथ समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पुलिस की सहायता सहज और पारदर्शी तरीके से पहुंचे इसी उद्देश्य को लेकर जिले में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा विषम परिस्थितियों में पुलिस आम जनता के काम आए यही मेरी प्राथमिकता रहेगी। थाने में आने वाली हर शिकायत सुनी जाएगी। आम जनता को न्याय मिले और उसकी समस्या का समाधान हो इस पर फोकस रहेगा। शासन और पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार एक आरक्षक से लेकर एसपी तक का कर्तव्य है कि वे मंशानुरूप अपना दायित्व निभाये। उन्होंने कहा कि लॉ-इन-आर्डर पहली प्राथमिकता तो है ही साथ ही आमजन का विश्वास जितना महत्वपूर्ण है। एसपी जैन ने कहा कि संगठित क्रिमिनल को लेकर...

झाबुआ में हुआ सबसे कम मतदान परिवर्तन का संकेत... मतों के गुणा-भाग में जुटे रहे समर्थक... मतदान संपन्न होने के बाद चुनाव कार्यालयों में पसरा सन्नाटा... जनता ने मत देकर किया पार्षदाें का फैसला... परिणाम शेष...

चित्र
नगरीय निकाय चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है। प्रत्याशियों के जिन चुनाव कार्यालय पर हर समय 100-200 समर्थक नजर आते थे, वहां मतदान खत्म होने के बाद अब सन्नाटा पसरा नजर आया। जिन कार्यालयों के बाहर रोजाना सैकडों समर्थकों की भीड़ हुआ करती थी वहां अब दो चार लोग ही बैठे नज़र आ रहे हैं। वहीं प्रत्याशियों ने भी कठिन परिश्रम व लंबी भागदौड़ के बाद राहत की सांस ली है। मतदान से पूर्व पूरे दिन की प्रक्रिया यहीं से शुरू हुआ करती थी, लेकिन अब यहां दो-चार समर्थक ही बैठे है जो मतदान को लेकर चुनावी समीकरण जुटा रहे है। झाबुआ के अधिकांश चुनाव कार्यालय के बाहर यह नज़ारा देखने काे मिल रहा है, जहां सैकड़ो समर्थक व पदाधिकारी रोजाना चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए थे। अब यहां प्रत्याशी के समर्थक बैठकर मतदान की रिपोर्ट ले रहे है और झाबुआ में अपनी-अपनी पार्टी के अध्यक्ष बनाने का दावा कर रहे है। इस बार जिले के चार नगरीय निकाय हेतू शाम 5 बजे तक कुल 69.46% मतदान हुआ है। जिनमे से झाबुआ शहर में 61.84%, थांदला में 75.12%, राणापुर में 76.23%, पेटलावद में 78.20% मतदान हुआ। इस तरह सबसे कम मतदान प्रतिशत झाबुआ ...

युवती ने खाया जहर, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत...

चित्र
झाबुआ जिले के अंतरवेलिया चाैकी के अंतर्गत आने वाले गांव बलवंत बड़ी में घरेलू विवाद के चलते चलते युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जिसका शव पाेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार युवती अजंता पिता धुमसिंह डामाेर निवासी बलवत बड़ी नें पारिवारिक विवाद के चलते शुक्रवार देर शाम को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। अजंता की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसको पेटलावद के पास करड़ावद लेकर पहूंचे जहां से उपचार के दौरान शनिवार को सुबह अजंता ने दम तोड़ दिया। परिजनों से घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम हेतू जिला अस्पताल लाया गया, पाेस्टमार्टम पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द किया। जिला अस्पताल में आई युवती के परिजनों व उसके काका के लड़के बबलू डामाेर ने बताया लड़की एक वर्ष पुर्व एक लड़के के साथ लव मैरिज कर भाग गई थी, जाे तीन महीने पहले माईके में आई थी, जब से वह यही रह रही थी। वजह ससुराल में उससे झगड़ा होना बताई गई। कल शुक्रवार काे दाेपहर काे उसका पति लेने आया था, तब घर पर काेई नही था। दाेनाें में ...

25 सितम्बर की शाम के बाद से प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंचेंगे... मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावने वादे करेंगे...

चित्र
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है। मतदान के लिए केवल चार दिन शेष रह गए है। इधर, शुक्रवार को बारिश नहीं होने से चुनाव प्रचार ने रफ्तार पकड़ी। चुनाव प्रचार को लेकर नेताजी सक्रिय हो गए हैं। नगर पालिका झाबुआ और नगर परिषद पेटलावद में भाजपा ने जीत के लिए अब अपनी पूरी ताकत लगा दी है। अब थांदला का समीकरण बिगड़ सकता है। इसी तरह तीनाें ही निकाय में निर्दलीय प्रत्याशी भी जीत के लिए काफी जोर लगा रहे हैं। अन्य दलों के प्रत्याशी भी जोर आजमाइश कर रहे हैं। हालांकि, इसका फैसला 27 सितम्बर को हो जाएगा नगरीय निकाय में पार्षदों के निर्वाचन के लिए 25 सितम्बर को चुनाव प्रचार थम जाएगा। जबकि 27 सितम्बर को मतदान होगा। इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही निकाय में चुनाव प्रचार के लिए केवल दो दिन शेष है। 25 सितम्बर की शाम के बाद से प्रत्याशी मतदाताओं के घर-घर पहुंचेंगे। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के लोक लुभावने वादे करेंगे। नगर पालिका परिषद झाबुआ के 18 पार्षदों के निर्वाचन के लिए चुनावी मैदान में 66 प्रत्याशी अपनी किस्मत आ...

MP में सरकार ने निकालीं टीचर्स की 18,527 भर्तियां​​​​​, टी.ई.टी. वर्ग-3 पास करने वालों को मिलेगी दिसंबर तक ज्वॉइनिंग, जानें कैसे होगी काउंसिलिंग...

चित्र
वर्ग-3 पास करने वालों को मिलेगी दिसंबर तक ज्वॉइनिंग, जानें कैसे होगी काउंसिलिंग... प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET वर्ग-3) पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने टीचर्स के 18 हजार 527 पदों की भर्ती निकाली है। इसमें स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग के शिक्षक शामिल हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने पासिंग मार्क्स 50% कर दिए हैं। वहीं, जनजातीय कार्य विभाग भी पासिंग मार्क्स 50% करने की तैयारी कर रहा है। इसके आदेश जल्द आ सकते हैं। इसके बाद कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए करीब 8 लाख कैंडिडेट्स ने फॉर्म भरे थे। इनमें से 5 लाख 89 हजार 150 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट भी 8 अगस्त को जारी किया गया था। सूत्रों की मानें तो अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक कैलेंडर जारी किया जा सकता है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से यह  प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दिसंबर के अंत यानी नए साल से पहले सभी को नियुक्ति दिए जाने की संभावना है।  जानिए, कैसे होगी पूरी प्रक्रिया... रजिस्ट्रेशन आवेदक कोरोला जन्मतिथि व रज...

शासकीय संपत्ति व खंभों पर बैनर-पोस्टर, उड़ा रहे आचार संहिता का मखौल...

चित्र
नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता का पालन कराने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी कितने सजग हैं, यह छोटी सड़कों-चौराहों और बस्तियों में देखा जा सकता है। यहां बिजली व टेलीफोन के खंभों और ट्रांसफॉर्मर जैसी शासकीय संपत्ति पर बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स बड़े पैमाने पर टंगे हुए हैं। बस्तियां तो त्योहारों की तरह चुनाव चिह्नों के पर्चों वाली झालरों से सजी हैं। हैरत है कि जिला प्रशासन व नगर पालिका के अफसरों और दरोगा की नजर इन पर अब तक नहीं पड़ रही। कहने को तो नगरीय निकाय चुनाव की आचार संहिता का शहर में सख्ती से पालन करवाया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। भाजपा हो या कांग्रेस फिर बागी निर्दलीय हर किसी ने बिजली व टेलीफोन के खंभों पर अपनी पार्टी के झंडे-बैनर व पोस्टर लगा रखे हैं। ऐसे में नगर पालिका चुनाव की आचार संहिता का शहर में किस हद तक पालन किया जा रहा है, यह बस्तियों में साफ देखा जा सकता है। जाहिर है, सरकारी संपत्ति पर चुनाव प्रचार सामग्री लगाकर सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष व अन्य पार्टियां आचार संहिता का मखौल उड़ाने में लगी हैं। वहीं जिम्मेदार अफसर आंख मूंद कर बैठे हैं। बस्...

नाबालिक बच्चे ने अपनी एवं पिता तथा बाईक सवार की जान डाली खतरें में... स्कुटी-बाईक भीड़त से पिता, पुत्र व बाईक चालक गंभीर...

चित्र
हवाई पट्टी के प्रमुख मार्ग पर स्कूटी और बाईक में सीधी भीड़त होने से बाप-बेटे सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलो को इलाज के लिए जिला चिकित्साल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि स्कुटी नाबालिक पुत्र चला रहा था व पिता पीछे बैठा था। इस सबंघ में बताया जाता है कि फायनेंस के काम के चलते के बाईक सवार सुनील मेड़ा निवासी देवीगड़ से झाबुआ की ओर आ रहा था। आगे नाबालिक 16 वर्षीय चम्मा अपने पिता मुन्ना हटीला निवासी छाेटी करड़ावद काे पीछे बिठाकर, फुलमाल से अपने गांव की ओर जाने से लिए तभी बिना संकेत दियें अचानक से हवाई पट्टी की तरफ स्कुटी काे माेड़ दी। जिसके चलते पीछे चल रहा बाईक चालक अनियंत्रित होकर उस स्कूटी को जाेरदार टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार सहित दोनो स्कूटी पर सवार पिता-पुत्र स़ड़क पर गीर गयें। उसके बाद ग्रामिणाें की मदद से उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।           उक्त दुर्घटना में पिता-पुत्र काे हाथं व पैराें में चाेंट आई है। बाईक चालक काे सिर, पैर, हाथ एवं शरीर पर गंभीर चाेंट आई है। खबर लिखें जाने तक दाेनाें पक्षाें द्वारा...

200 के कैडर के 20% तो 2000 तक 10% तबादले होंगे... तबादला एक्सप्रेस साेमवार से पकड़ेगी तेज़ रफ्तार...

चित्र
आगामी 5 अक्टूबर तक अफसरों और कर्मचारियों के तबादले होंगे। बाद में दस दिन और बड़ सकती है समयसीमा। राज्य सरकार ने कुछ दिनाें पहले तबादलों से प्रतिबंध हटा दिया है। इससे आगामी 5 अक्टूबर तक अफसरों और कर्मचारियों के तबादले हो सकेंगे। बाद में दस दिन और इसे बड़ाया जा सकता है। हांलाकी इस दौरान 20 हजार से ज्यादा अफसर और कर्मचारी इधर से उधर होंगे। राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण किए जाने के संबंध में नीति-2022 को लागू किए जाने के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। तबादला नीति के अनुसार प्रत्येक जिला एवं राज्य के शासकीय कर्मचारी जो तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में आते हैं, उनके स्थानांतरण जिले के भीतर कलेक्टर के माध्यम से संबंधित विभाग के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद किए जाएंगे। सभी विभागों के राज्य संवर्ग के अंतर्गत विभागाध्यक्ष तथा शासकीय उपक्रमों में पदस्थ सीएमओ के ट्रांसफर आदेश मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद प्रशासकीय विभाग के द्वारा किए जाएंगे। तीन अहम बातें... 200 के कैडर के 20% तो 2000 तक 10% तबादले होंगे.. 1. राज्य सरकार के सभी श्रेणी के...

भाजपा ने 5 को दिखाया बाहर का रास्ता... पदाधिकारी एवं पार्टी सदस्य पर अनुशासनहीनता की कार्यवाही... 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित...

चित्र
मिशन 2023 काे देख एक और जहां शिवराज सिंह चाैहान नायक मुवी के सीएम की तरह एक्शन मुड में देखे जा रहे है। पार्टी की मजबुती बरकरार रखने हेतू तमाम प्रयास किए जा रहे है। भाजपा प्रदेश की मजबुत पार्टी हाेने की बात कर रही है, वही भाजपा की अंर्तकलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। एक ओंर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट कर 15 वर्ष से प्रदेश की सत्ता पर काबिज हाेकर भाजपा पार्टी का विजयी परचम लहराया जा रहे है। वहीं मिशन 2023 में भी पुन: परचम लहराकर पार्टी काे प्रदेश में मजबूती व भारी बहूमत के साथ सत्ता काे बरकरार रखनें के लिए, भाजपा द्वारा ताबड़तोड़ एक्शन लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। दूसरी ओंर जिले में भाजपा की राजनिती में नित नयें किस्सें सामने आ रहे है।            इसी तारतम्य में पदाधिकारियों काे अनुशासनहीनता के चलते गुरूवार को आननफानन में भाजपा जिलाध्यक्ष ने पांच पदाधिकारियाें काे अनुशासन हीनता के चलते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बाहर किया।                 विगत दिवस झाबुआ जिले में हुवें...

बाईक दुर्घटना के चलते भागे दाे युवक में से एक युवक की मिली कुवें में तैरती लाश... सूक्ष्मता से हाे जांच परिजनाें ने जताई हत्या की आशंका...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ।  जिले के पिटाेल चाैकी अंतर्गत कालाखुंट गांव में एक कुएं से युवक की लाश मिली है। मृतक कि शिनाख्त गुजरात के दाहाेद जिले कतनारा निवासी के रूप में की गई। कुएं से मिली एक दिन पुरानी बताई जा रही हैं। झाबुआ जिले के पिटाेल चाैकी क्षेत्र के ग्राम कालाखुंट के पास एक कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव एक युवक का है जो कि एक दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में  लेकर पीएम के लिए झाबुआ जिला चिकित्सालय में लाया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।                      आपकाे बता दे की गुरूवार को ग्राम कालाखुंट में एक कुएं में नरेश पिता पारू परमार को एक लाश तैरती हुई दिखी। ग्रामीणों ने युवक के शव पानी में तैरते देखा और सूचना पिटाेल चाैकी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि लाश एक दिन पुरानी है। सूत्र से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक विजय परमार एवं इसकी सूचना देने वाला नरेश परमार रिश्तेदार है, दाेनाे दिनांक 20 सितंबर काे दाेनाे एक ही बाईक पर सवार हा...

बेटे से मिलकर लाैट रही महिला के साथ किया बस चालक नें दुष्कर्म... हाेटल पर खाना खाने राेकी बस... फिर बस चालक नें की दरिदंगी की सारी हदे पार...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ। जिले के थांदला थाना अंतर्गत ग्राम सेमलिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां गुजरात के मेतराणी गांव में काम कर रहे बेटे से मिलकर लाैट रही थी। महिला के साथ बस चालक द्वारा हाेटल पर खाना खाने के लिए बस खड़ी करने के बाद माैके का फायदा उठा महिला से दुष्कर्म किया। ग्राम सेमलिया की रहने वाली 35 वर्षीय महिला  दिनांक 20 सितंबर काे घर से गुजरात के मेतराणी में मजदूरी करने गए अपवे बेटे से मिलकर भुट्टे देने गई थी। बेटे से मिलकर भतीजे राकेश के साथ कल गुजरात से पुन: गांव सेमलिया बस क्रमांक GJ-03-AT-6127 में सवार हाेकर लाैट रही थी। तभी रात 10 से 11 बजे के बीच सुरेन्द्र नगर जिले के मालवन गांव में स्थित गायत्री हाेटल पर बस काे खाना खाने हेतू राेकी गई। इस दाैरान बस से उतर महिला सुलभ हेतू हाेटल के पीछे गई थी, जिसके पीछे-पीछे बस चालक अन्नू डामाेर निवासी काेडानिया थाना रायपुरिया जिला झाबुआ नें सुनसान जगह देख माैके का फायदा उठाकर महिला काे पकड़कर लिया। महिला ने विरोध किया लेकिन उससे बाद भी चालक ने जाेर जबरजस्ती कर दुष्कर्म को अंजाम दिया गया। जिसके पश्चात महिला नें...

स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98... इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती अक्टूबर से की जाएगी...

चित्र
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग (EWS) के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में है। किये गये संशोधन अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कर भर्ती की कार्यवाही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जायेगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग की जायेगी।

दसई के कहानी में बरसात में गहराया जल संकट : पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण.. अधिकारी और जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान...

चित्र
गूंज-ए-दसई।  धार   जिले से 40 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहूल्य सरदापुर विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत की कहानी में इन दिनों ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। ना गर्मी की दस्तक है ना ठंड की। बरसात के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है। नलजल योजना के कनेक्शन और हैंडपंप शो पीस बनकर रह गए हैं। ऐसे में सरकार और विभाग का दावा छलावा साबित होता नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत कहानी में अभी से पेयजल संकट गहराने लगा है। कहानी में लगे नल कनेक्शन नाम के है। बारिश में परेशान लोग पीने के पानी के लिए भटकने लगे हैं। नगर वासी पानी के लिए गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर हैंडपंप और टैंकर से पेयजल एकत्रित कर रहे हैं। उप तहसील होने के नाते पूरी तरह विकास से उपेक्षित है।               यहां पर सिर्फ चंद हैंडपंप हैं, जिसमें से एक आधे खराब हो है और दूसरे आधे हैंडपंप से पूरा नगर पानी पी रहा है। ग्राम पंचायत कहानी में नल कनेक्शन कर दिया गया है। लेकिन नल कनेक्शन सिर्फ नाम मात्र के लिए किया गया है। यहां किसी भी नगर वासी के यहां पा...

भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश काे लेकर झाबुआ का सीएम का भ्रष्टाचार मुक्त एक्शन है या चुनावी रणनिती...? दाेनाें पार्टी के बड़े आराेप प्रत्याराेप... परत दर परत खाेली दबी-कुचली बातें...

चित्र
गूंज़-ए-झाबुआ। विगत दिन दिनाें से झाबुआ की राजनिती में सरगर्मी तेजी से बढ़ चुकी है। जिलें में प्रदेश मुखिया के दाैरे के पूर्व से पश्चात तक भाजपा एवं कांग्रेस में बड़ी खिंचतान हाे रही है, एसपी एवं कलेक्टर के हटाए जाने के पश्चात। इसी तारत्मय में आज साधना न्यूज पर हुई पूर्व जिला अध्यक्ष दाैलत भावसार एवं कांग्रेस के निर्मल मेहता की लाईव डीबेट के दाैरान। जहां एक और कांग्रेस पार्टी के नेता सीएम के इस एक्शन काे चुनावी सरगर्मी में तब्दील कर रहे है, वही भाजपा इस कदम काे भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का कदम बता रहे है। इस मामले काे लेकर जब साधना न्यूज़ पर दाेनाें पार्टी के वरीष्ट नेताओं काे एक लाईव बहस में आमंत्रित किया ताे, दाेनाें पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे पर बड़ी तेज़ी से शब्दाें के बाण प्रहार कर अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में पुराने किस्साें काे खाेल दिया। जहां एक तरफ वर्तमान सत्ता पार्टी भाजपा के दाैलत भावसार शब्द प्रहार कर पार्टी का वर्चश्व बचा रहे थें, ताे वही दूसरी ओंर कांग्रेस के निर्मल मेहता भी इस शब्द बाणाें काे ढाल बना कर करारा प्रहार करने से नही चुक रहे थें। अब इस नाेंक-झाेंक...

नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्षद प्रत्याशी पर्वत मकवाना ने वार्ड 16 में किया जनसंपर्क अभियान तेज, जनता से मांगा समर्थन...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ।  नगर पालिका चुनाव के मतदान की दिनांक जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है वैसे वैसे जनसंपर्क में प्रत्याशियाें व समर्थकाें में खासा उत्साह देखा जा रहा है। आपकाे बता दे की दिनांक 27 सितंबर काे मतदान हाेना है जिससे समय चक्र के साथ जनसंपर्क अभियान भी तेजी व जाेश के साथ क्रमबद्ध चल रहा है। बुधवार को झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी पर्वत मकवाना को लेकर वार्ड नंबर 16 क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान पर्वत मकवाना ने पूरे क्षेत्र में लोगों से मुलाकात कर उनका समर्थन मांगा। पर्वत मकवाना ने कहा कि वार्ड नंबर 16 से जनता का भरपूर समर्थन और प्यार मिल रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि नगर पालिका चुनाव में वार्ड नंबर 16 से मुझे मेरे वार्डवासियाें का आशिर्वाद मतदान के दिन भी प्राप्त हाेगा, जिससे मुझे बहूमत के साथ विजय होना पक्का है। मैं अपने सभी वार्ड वासियाें की मुलभुत सुविधा काे प्रदान करवानें व वार्ड का विकास कराने हेतू सदैव तत्पर रहूंगा। जनसंपर्क के दाैरान मैं वार्ड की जनता की समस्या भी समझ रहा हूं यदि मैं चुनाव जितता हूं ताे सर्व...

नगरीय निकाय अधिकारियों की तबादल सूची जारी... झाबुआ जिले से दाे सीएमओ का हुआ स्थानांतरण...

चित्र
गूंज-ए-झाबुआ। नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल ने नगरीय निकाय अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमें मुख्य नगरपालिका अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसमें झाबुआ जिले के दाे सीएमओ के नाम भी शामील है। लिस्ट इस प्रकार है।